आटे का लालच देकर मासूम का अपहरण करने वाले पति-पत्नी को 24 घंटे के भीतर दिल्ली से ढूंढ लाई हरिद्वार पुलिस..
स्वतंत्रता दिवस के दिन पुलिस ने एक मां के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, कप्तान अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया पर्दाफाश..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: महज 1 किलो आटे का लालच देकर एक महिला का 7 माह के मासूम का अपहरण करने वाले पति पत्नी को हरिद्वार पुलिस 24 घंटे के भीतर दिल्ली से ढूंढ कर हरिद्वार ले आई। मासूम को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंपा गया तो 24 घंटे से बिछड़े मां बेटे एक दूसरे से लिपट गए और यह नजारा देखकर हर किसी की आंख नम हो गई।
खास बात यह है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है तो हरिद्वार पुलिस ने एक मां के चेहरे पर खुशियों की मुस्कान लौटा दी। एसएससी अजय सिंह ने सीसीआर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया।
दरअसल भीख मांग कर गुजारा करने वाली एक महिला सोमवार को अपने सात माह के बच्चे को लेकर भिक्षावृत्ति करते घूम रही थी। तभी महिला ने प्लान बना कर पीड़िता को एक किलो आटे का लालच देकर आटा लेने भेज दिया था। जब तक वह वापस लौटी तो महिला उसके बच्चे का अपहरण कर गायब हो चुकी थी।
सूचना से हड़कंप मच गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला आदि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। तत्काल ही मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए अधिनस्थों को निर्देशित करते हुए पुलिस टीमों का गठन किया।
पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक कर अपहत्त बच्चा शिवा को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डा दिल्ली से सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता महिला और उसकी पति को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया बरामद बच्चे को उसकी माँ के सुपुर्द किया गया है, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि निसंतान दंपत्ति ने अपनी गोद भरने के लिए बच्चा चोरी किया था।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और मुखबिर तंत्र से मदद लेकर पुलिस और एसओजी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर मासूम को बरामद कर लिया है। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल, शहर कोतवाल भावना कैंथोला, एसएसआई मुकेश थलेड़ी और हर की पैड़ी चौकी प्रभारी आनंद मेहरा मौजूद रहे।
————————————–
“नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त….
1- तमन्ना खातून पत्नि राजेन्द्र कुमार राठौर नि0 अहिरन टोला थाना बेनीगंज जिला हरदोई उ0प्र0 23 वर्ष
2- राजेन्द्र कुमार राठौर पुत्र सियाराम
————————————–
पुलिस टीम…..
1-प्रभारी निरीक्षक भावना कैंन्थोला
2-निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी सीआईयू)
3-व0उ0नि0 मुकेश थलेडी
4-उनि0 पवन डिमरी (सीआईयू)
5-उ0नि0 प्रियंका भारद्वाज
6-उ0नि0 आन्नद मेहरा
7-हे0का0पदम सिहं (सीआईयू)
8-का0हरवीर (सीआईयू)
9-का0 नरेन्द्र (सीआईयू) 10-का0 आन्नद
