प्यार में नाकाम होने पर युवक ने ट्रेन के टॉयलेट में की आत्महत्या, सैकड़ों किलोमीटर सफर करती रही लाश..
चेकिंग के दौरान दरवाजा न खुलने पर हुआ शक, खिड़की तोड़कर शीशे से काट डाला अपना ही गला, जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम..

पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ब्रांदा एक्सप्रेस की टॉयलेट में दिल्ली के युवक की खुदकुशी के मामले में प्यार में नाकामी की कहानी निकाल कर सामने आई है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक ने मुंबई से दिल्ली के बीच ट्रेन के टॉयलेट में खिड़की का शीशा तोड़कर कांच से ही अपना गला रेता था।

इससे यह भी साफ हो गया है कि सैकड़ो किलोमीटर तक ट्रेन में युवक की लाश ही सफर करती रही। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

इस मामले की और ज्यादा गहन पड़ताल के लिए रेलवे पुलिस की एक टीम जल्द ही दिल्ली रवाना होगी।
—————————————-
“ट्रेन से लेकर स्टेशन तक मची सनसनी…..

गुरूवार को मुंबई से यहां पहुंची ब्रांदा एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। शव मिलने का पता उस समय चला था जब आरपीएफ कर्मचारियों ने चेकिंग के दौरान टॉयलेट का दरवाजा बंद पाया था।

दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर शव बरामद हुआ था। सामने आया था कि कांच से युवक ने खुद का गला रेता हुआ था। मृतक की पहचान आकाश 18 वर्ष पुत्र धीरज कुमार शाह निवासी ईस्ट पार्ट आउटर रिंग रोड बरली विलेज लाडपुर ईस्टवेस्ट दिल्ली के रूप में हुई थी।
—————————————-
“16 जनवरी को मुंबई से चला था आकाश…..

जीआरपी की पड़ताल में सामने आया था कि युवक 14 तारीख को मुंबई में अपने मामा के घर जाने की बात कहकर गया था लेकिन वहां पहुंचा ही नहीं था।

16 तारीख को उसी ट्रेन से वापसी के लिए बैठ गया था लेकिन उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया था। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि युवक के प्रेस में असफल होने की बात सामने आ रही है, एक पुलिस टीम जल्द ही परिजनों से बातचीत के लिए दिल्ली जाएगी।