पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल में दो गुटों की रंजिश में फायरिंग का एक नया मामला सामने आया है। तीन दिन पहले यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी थी। ठीक वैसे ही एक मामले में रंजिश के चलते अब एक अधिवक्ता के बेटे ने दूसरे पक्ष के घर पहुंच कर फायरिंग कर डाली। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
कनखल में पिछले कई महीनों से युवाओं के अलग-अलग गुटों में रंजिश पनप रही है। दोनों तरफ से कई बार क्रॉस मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। लेकिन माकूल कार्रवाई ना होने से लगातार तनातनी और झगड़े-मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। 3 दिन पहले एक इंस्पेक्टर के बेटे ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी। गुरुवार की रात एक नया मामला सामने आया। जिसमें एक अधिवक्ता का बेटा अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था। दूसरे गुट की कार से उनकी साइड लग गई। आरोप है कि इसके बाद अधिवक्ता का बेटा अपने तीन साथियों को लेकर दूसरे पक्ष के घर पहुंचा और फायरिंग कर दी। शोर शराबा होने पर आरोपी भाग खड़े हुए। सूचना पर कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत व जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश की। क्षेत्र में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आने पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।