
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली की युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए नकदी और जेवर बैठने वाले आरोपी को रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने चंद घन्टों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पीड़िता को धमकाने वाली आरोपी की महिला मित्र की तलाश की जा रही है।सीओ सदर शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि दिल्ली के महरौली की रहने वाली युवती वर्ष 2021 से एक मैनपॉवर कंसलटेंट कंपनी में कार्यरत है। शिवालिक नगर के एक जिम में उसकी मुलाकात ललित कुमार खारी उर्फ रॉबिन से हुई थी, जिसने उसे फॉलो करना शुरू कर दिया था।

आरोप है कि 20220में खुद को फैक्ट्री स्वामी बताते हुए रॉबिन ने उसे आकर्षक नौकरी दिलाने का झांसा दिया। जिसके बाद वह शिवालिक नगर में उसे एक कमरे में ले गया। आरोप है कि नशीली चाय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

विरोध करने पर रॉबिन ने उसे उसकी अश्लील वीडियो दिखाते हुए वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि उसके बाद वह लगातार उसका यौन उत्पीड़न करता रहा और उसकी सोने की चैन भी उसने ले ली । यही नहीं वीडियो वायरल करने की बात कहते हुए ₹5000 भी लिए।

आरोप है कि रॉबिन उसे अपने परिचितों के साथ संबंध बनाने के लिए भी दबाव डालकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलना की कोशिश करने लगा। उत्पीड़न से अज़ीज़ आकर वह वापस दिल्ली चली गई लेकिन तब भी वह उसे अश्लील मैसेज भेजता रहा। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
————————————-
महिला मित्र ने खुद को बताया पुलिस….पीड़िता का आरोप है कि रोबिन की परिचित रुड़की की रहने वाली नजमा नाम की महिला ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उसे धमकाते हुए रॉबिन से संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। उसे धमकी दी की दो लाख रुपये रॉबिन को अदा करने होंगे।
पीड़िता का आरोप है कि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही है ।रॉबिन की तरफ से उसके मुंह पर तेजाब डालने की भी धमकी उसे दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच महिला उप निरीक्षक प्रियंका इजराल को सौंपी।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसकी महिला मित्र की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।