अपराधहरिद्वार

मंगलौर, बहादराबाद के बाद अब रुड़की में भी हुड़दंगई कावड़ियों पर कार्रवाई—हाईवे पर स्कॉर्पियो तोड़फोड़ और चालक से मारपीट, करने वाले पांच कांवड़िए गिरफ्तार..

पंच👊नामा
रुड़की: कांवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलौर और बहादराबाद के बाद अब रुड़की में भी कांवड़ियों ने खूब बवाल मचाया है। हाईवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर चालक से मारपीट की गई, जिसके वायरल वीडियो के आधार पर रुड़की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच कावड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन स्वामी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
—————————————
झगड़े की वजह बना रास्ते का विवाद…..घटना उस वक्त हुई जब स्कॉर्पियो चालक आशू गिरी, निवासी ब्रह्मपुर, हाईवे से गुजर रहा था। इसी दौरान जल लेकर कांवड़ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से रास्ते को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक से मारपीट करने लगे। साथ ही जाम लगाने का भी प्रयास किया गया।
—————————————
वायरल वीडियो ने बढ़ाया मामला, पुलिस हरकत में आई…इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। भीड़ को तितर-बितर कर यातायात सामान्य कराया गया और घायल चालक को भीड़ से निकालकर रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।
—————————————
पुलिस की तत्परता, पांच आरोपी दबोचे गए….कोतवाली रुड़की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से पांच उपद्रवी कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के निवासी हैं। जिनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
—————————————
गिरफ्तार आरोपी…

 

1:- मनीष पुत्र हरिद्वारी, निवासी संभल, थाना विजयनगर, गाजियाबाद (उम्र 19 वर्ष)
2:- अनुराग पुत्र चंद्रमोहन, निवासी विजयनगर, गाजियाबाद (उम्र 20 वर्ष)
3:- अमन पुत्र दिनेश, निवासी गाजियाबाद (उम्र 18 वर्ष)
4:- अभिषेक पुत्र मनोज शर्मा, निवासी विजयनगर, गाजियाबाद (उम्र 24 वर्ष)
5:- कपिल पुत्र राजू, निवासी विजयनगर, गाजियाबाद (उम्र 19 वर्ष)
—————————————
कांवड़ यात्रा में अनुशासन भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: एसएसपीहरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा धार्मिक आस्था का विषय है, लेकिन अगर कोई यातायात व्यवस्था बिगाड़ेगा या कानून अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। “श्रद्धालुओं का सम्मान जरूरी है, लेकिन कानून से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी,” प्रमेन्द्र डोबाल एसएसपी हरिद्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!