पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पटवारी और जेई-ऐई भर्ती घोटाले में एसआईटी ने संजीव दुबे के दो भाइयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच नाम सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। एसआईटी का पर्यवेक्षण कर रहे पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जेई-एई परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसआईटी ने संदीप व अमित निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपित पूर्व में जेल गए संजीव दुबे के भाई हैं। वही पटवारी भर्ती का पेपर लीक करने के मामले में संजीव दुबे के मामा सुरेश उर्फ मनत्तू को हरिद्वार से दबोचा गया। सुरेश ने बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 20 हजार रुपए एडवांस लिए थे।
—————————————
धर्मशाला में पढ़वाया था पेपर…..
पेपर लीक कांड में अभी तक बिहारीगढ़ का रिजॉर्ट और लक्सर में कुछ आरोपियों के घर की जानकारी एसआईटी को मिली चली थी, लेकिन छानबीन में उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला की एक धर्मशाला और सहारनपुर में हसनपुर क्षेत्र का भी पता चला है।
एसआईटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि संदीप ने भारत माता मन्दिर हरिद्वार के पास स्थित धर्मशाला में नकल के बिठाये गए अभ्यर्थियों की निगरानी की और अमित ने सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल के लिए बिठाये गये अभ्यर्थियों की निगरानी की थी।