पोस्टमार्टम के बाद बिना टांके लगाए लावारिस शव भेज दिया कब्रिस्तान, गुसल के दौरान पड़ी नज़र तो उड़े होश..
जिला अस्पताल की लापरवाही से मानवता शर्मसार, कब्रिस्तान कमेटी ने जताई नाराज़गी, कार्रवाई की मांग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में मानवता को झकझोर देने वाली एक शर्मनाक लापरवाही सामने आई है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने लावारिस शव को सिलाई किए बिना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि नगर कोतवाली ने शव की स्थिति जांचे बिना उसे सुभाषनगर वक्फ कब्रिस्तान भिजवा दिया।जब कब्रिस्तान के सेवादार ने शव को अंतिम संस्कार से पहले खोला तो पोस्टमार्टम के बाद पेट पूरी तरह खुला हुआ मिला। मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर कब्रिस्तान प्रबंधन ने पुलिस से संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
————————————–बीते 24 जून को आशु (24) निवासी अलीगढ़ बीमारी की हालत में जिला अस्पताल पहुंचा था। खुद ही भर्ती हुआ युवक इलाज के दौरान 5 जुलाई को दम तोड़ बैठा। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
शव को मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों की तलाश की गई, लेकिन तीन के भीतर कोई जानकारी नहीं मिलने पर लावारिस मानते हुए बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया। फिर शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान भेजा गया।
कब्रिस्तान में गुस्ल (धार्मिक स्नान) से पहले जब शव को खोला गया तो उसकी हालत देख प्रबंध समिति के लोग दंग रह गए। सिलाई के नाम पर शव खुला पड़ा था, जिसे देख हर कोई स्तब्ध रह गया। कब्रिस्तान कमेटी के सदर व पार्षद अहसान अंसारी ने बताया कि ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा गया।
अफसरों का ध्यान दिलाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः शव को जैसे-तैसे धार्मिक रीति से दफन किया गया। समिति के साथ अन्य लोगों ने लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।