पंच👊नामा
रुड़की: नए साल में गैंगस्टर और गुंडा एक्ट का तोहफा मिलने के बाद जिले से आदतन अपराधियों और गुंडा तत्वों की विदाई की बेला भी शुरू हो गई है।

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर शुरू हो गया अभियान के तहत शुरू की सिविल लाइंस कोतवाली की पुलिस ने नशे के धंधेबाज सलमान को ढोल नगाड़ों के साथ धूम धड़ाके से जिले से विदा किया।

कोतवाली आरके सकलानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे जिले की सीमा से बाहर करते हुए चेतावनी दी कि क्षेत्र में नजर आने पर मुकदमा दर्ज कर सीधा जेल भेजा जाएगा।सामाजिक सौहार्द खराब कर रहे आदतन/पेशेवर अपराधियों पर नकेल सकते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नए साल के दिन गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर एक्ट में जिले भर में लूट, चोरी व डकैती से लेकर नशा तस्करी और गोकशी के मामलों में सक्रिय कुल 92 आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थाने में गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
इसी कड़ी में रुड़की पुलिस ने नशा तस्करी और चोरी जैसे अपराधों में लिप्त एक आदतन अपराधी को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया है। मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद रुड़की पुलिस तस्कर को छुटमलपुर सहारनपुर बॉर्डर पर छोड़कर आई और नियत समय तक जनपद में प्रवेश न करने की सख्त चेतावनी दी।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी रामकिशोर सकलानी ने बताया नशा तस्करी व चोरी के आदतन अपराधी सलमान पुत्र गुलफाम निवासी बंदा रोड़ रुड़की के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार को रिपोर्ट भेजी थी, जिसपर मजिस्ट्रेट ने अपराधी सलमान को जिला बदर करने का आदेश जारी किया।
आदेश का पालन करते हुए कोतवाली पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ सलमान को तड़ीपार किया। पुलिस टीम सलमान को छुटमलपुर सहारनपुर बॉर्डर पर छोड़कर आई और नियत समय तक जनपद में प्रवेश ना करने की सख्त चेतावनी दी।