एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने नियम विरुद्ध विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है। संयुक्त सचिव अंशुल सिंह के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में 60 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में फैली अनाधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
————————————–
ये कॉलोनियां हुई ध्वस्त….1:- बेडपुर चौक के पास – नदीम व शहजाद द्वारा विकसित 10 बीघा की अवैध कॉलोनी।
2:- वेलकम गेस्ट हाउस के सामने – महकार द्वारा विकसित 13 बीघा की अनधिकृत कॉलोनी।3:- धनौरी मार्ग, बेडपुर – हितबद्ध व्यक्ति द्वारा 8 बीघा में बसाई गई कॉलोनी।
4:- धनौरी मार्ग, बेडपुर – अनीश द्वारा विकसित 20 बीघा की कॉलोनी।5:- बेडपुर चौक के पास – राव शहजाद द्वारा विकसित 12 बीघा की अवैध कॉलोनी।
—————————————-
अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश….कार्रवाई के दौरान संबंधित निर्माणकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बगैर स्वीकृत मानचित्र के किसी भी तरह का निर्माण न किया जाए।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में एचआरडीए के क्षेत्रीय अभियंताओं और अन्य अधिकारियों की टीम ने हिस्सा लिया।
—————————————-
भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई….एचआरडीए के अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी अवैध कॉलोनियों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जो भी व्यक्ति बिना अनुमति के कॉलोनी विकसित करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।