
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: स्पा सेंटर पर छापेमारी के बाद पुलिस ने अब होटल-ढाबा और सड़क किनारे खुलेआम शराब पीने वाले शौकीनों पर शिकंजा कस दिया। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर कनखल, हरिद्वार, श्यामपुर, रानीपुर और सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए कुल 110 पियक्कड़ों को धर लिया।
थाना कोतवाली और पुलिस चौकी लाकर उनके चालान काटने के बाद ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ। आरोपियों ने चालान की कॉपी से ही अपने चेहरे ढकते हुए दोबारा ऐसा न करने का संकल्प लिया।
वहीं पुलिस ने होटल ढाबा संचालकों पर भी जुर्माना और मुकदमे की कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी कि फिर शराबियों को सहूलियत मुहैया कराई तो अंजाम बुरा होगा।
—————————————-एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अभियान के तहत कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह को साथ लेकर जगजीतपुर क्षेत्र के होटल ढाबों में छापेमारी की।
30 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालानी कार्रवाई की। इस दौरान उन्हें फटकार लगाते हुए ₹7,500 जुर्माना वसूलकर शराबियों और होटल ढाबा संचालकों को चेतावनी दी गई।
इधर, श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की विभिन्न टीमों ने सार्वजनिक स्थानों, शराब की दुकानों और सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 24 व्यक्तियों के खिलाफ
पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान किया, जिससे 12,000 का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा, कांगड़ी में स्थित ‘UK ढाबा’ के संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए
सभी को चेतावनी दी गई कि कोई भी सार्वजनिक स्थान पर न तो शराब पियेगा और न पिलाएगा।
———————————-रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने शिवालिक नगर से लेकर आसपास के क्षेत्र में अभियान चला कर खुलेआम शराब पीने वाले 35 लोगों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की।
जबकि शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा की टीम ने ऐसे 8 आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ जुर्माना चालान की कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तरह सिडकुल क्षेत्र में थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने अभियान चलाकर 20 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान किया और जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 13 वाहनों के चालान करते हुए दो वाहन सीज किए।
—————————
नशा मुक्ति केंद्र पर भी तिरछी हुई नजर……हरिद्वार: नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी के निर्देशन में सीओ सिटी शिशुपाल सिंह व थानाध्यक्ष कनखल मनोज नौटियाल ने ग्राम मिस्सरपुर स्थित नशा मुक्त केंद्र “निर्वाण” व फुटबाल ग्राउंड स्थित नशा मुक्ति केंद्र “नवोदय” का दौरा किया।
SOP के अनुसार नशा मुक्ति केंद्रों का पंजीकरण सहित स्टाफ का भौतिक सत्यापन कर चिकित्सको से चर्चा करते हुए केंद्र में भर्ती मरिजो का हाल चाल जाना गया। संचालकों को सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशो से अवगत कराते हुए पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।
दूसरी तरफ रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने अपने टीम के साथ सलेमपुर स्थित जीवन ज्योति नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आया कि कर्मचारियों को बिना सत्यापन रखा गया है।
जिस पर पुलिस ने संचालक के खिलाफ 10 हजार का जुर्माना ठोका और भविष्य में नियम कानून का पालन करने की हिदायत दी।