हरिद्वार

“कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के बाद पुलिस ने अब कुंभ की तैयारियों को लेकर कसी कमर..

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए विस्तृत दिशा-निर्देश..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद अब हरिद्वार पुलिस की निगाहें कुंभ 2027 पर टिक गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में कुंभ मेला 2027 के सुचारु संचालन और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।यातायात व डायवर्जन की अग्रिम रूपरेखा….
कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन और वाहनों की भारी आवाजाही को देखते हुए यातायात व्यवस्था और डायवर्जन प्लान को प्राथमिकता दी गई। प्रमुख मार्गों की पहचान, वैकल्पिक रूट की व्यवस्था और आपातकालीन स्थिति में वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने की रणनीति पर मंथन हुआ।भीड़ नियंत्रण के लिए सशक्त योजना….
मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, लाइव फीड मॉनिटरिंग और बैरिकेडिंग की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया गया। एसएसपी ने मानव संसाधन की पूर्ण क्षमता के साथ मैदान में उतरने की बात कही।अखाड़ों के लिए अलग रूट और जुलूस प्रबंधन…..
शाही स्नानों और अखाड़ों के आगमन व जुलूस को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए समर्पित मार्गों और उनकी नियंत्रण व्यवस्था की योजना बनाई गई। पूर्व अनुभवों के आधार पर रूट प्लान को अद्यतन करने के निर्देश दिए गए।पार्किंग स्थलों की संख्या और सुविधा पर ज़ोर….
वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित स्थानों की संख्या, क्षमता और वहां से मेला क्षेत्र तक पहुंचने की सुविधाओं की समीक्षा की गई। पार्किंग से घाटों तक यातायात निर्बाध रहे, इस पर विशेष ज़ोर दिया गया।शाही स्नान को लेकर विशेष व्यवस्था….
शाही स्नानों के दौरान घाटों पर भीड़ का समान वितरण, वीआईपी मूवमेंट, आपातकालीन सेवाएं और घाटों की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।विशेष ट्रेनों और रेलवे स्टेशन प्रबंधन की रूपरेखा….
रेलवे प्रशासन से समन्वय कर विशेष ट्रेनों की योजना, स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, श्रद्धालुओं की आवाजाही और पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई।पुलिस बल के लिए आवास और सुविधा केंद्र….
कुंभ के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए उचित आवास, भोजन, विश्राम और परिवहन की व्यवस्था को लेकर पुलिस लाइन और थाना स्तर पर जगहों की पहचान करने और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और आपदा प्रबंधन…
बैठक में साइबर अपराधों की रोकथाम, महिला सुरक्षा, खोया-पाया केंद्र, सूचना प्रसार तंत्र और आपदा से निपटने की तैयारी जैसे विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि कुंभ 2027 एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, जहां किसी भी स्तर पर लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होगी। कार्ययोजना को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित कर, समन्वय और तकनीकी संसाधनों का समुचित उपयोग कर मेला प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!