
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बावजूद आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दांव आजमाने की तैयारी की है। फिलहाल जिले की 7 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। बताया जा रहा है कि आजकल में अगली सूची जारी की जाएगी। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा कांग्रेस और बसपा से टिकट हासिल न कर पाने वाले बागियों पर भी आम आदमी पार्टी दांव लगा सकती है। बुधवार देर शाम पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट की ओर से जारी सूची के अनुसार वार्ड नंबर 8 आदर्श टिहरी नगर से दीप्ति चौहान, पदार्था ऊर्फ धनपुरा से डॉक्टर जातीराम, सिकरोड़ा से आलम जहां, चोली सहाबुद्दीन से अर्जुन कुमार, दरियापुर से हुमा प्रवीन, नगला कुकड़ा से ललिता और खड़ंजा कुतुबपुर से दिलशाना को प्रत्याशी बनाया गया है।
देखें सूची…….