उत्तराखंड

भगवानपुर बवाल के बाद धामी सरकार ने यूपी की तर्ज पर बनाया “एक्शन प्लान..

धार्मिक जुलूस का पहले से तय होगा रूट, सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों पर कसेगा शिकंजा, जानिए सभी आठ बिंदु

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए पुष्कर धामी सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर एक्शन प्लान तैयार किया है। हरिद्वार के भगवानपुर में हुई हिंसक घटना का हवाला देते हुए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आठ बिन्दुओं पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि…
(1) प्रदेश के साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए इस प्रकार की घटनाओं पर नियंत्रण किये जाने एवं अराजक तत्वों से प्रभावी रूप से निपटने हेतु पुलिस प्रशासन को सक्रिय किया जाए। (2) अराजक तत्वों की पहचान के लिए स्थानीय अभिसूचना इकाईयों को सक्रिय करें एवं पहचान उजागर होने के पश्चात् दोषियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाए।(3) अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड राज्य में आने वाले ऐसे अराजक तत्व जिनका आपराधिक इतिहास हो के सम्बन्ध में सम्बन्धित राज्य सरकारों से समन्वय स्थापित करते हुए उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। (4) संवेदनशील क्षेत्रों में शांति समितियों की नियमित बैठक आयोजित की जाए। (5) धार्मिक जुलूसों के मार्ग पहले से निर्धारित किए जाएं, तनाव वाले संभावित क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए। (6) अफवाहों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए प्रभावी एवं सार्थक उपायों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। (7) प्रदेश की शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को भंग करने के उद्देश्य से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणियों / चित्रों पोस्ट करने की संभावना के मद्देनजर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल (Social Media Monitoring Cells) को प्रभावी निगरानी के लिए सक्रिय / सचेत किया जाना आवश्यक है। (8) राज्य में घटित किसी भी अप्रिय घटना की समग्र सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!