पंच👊नामा
रुड़की: पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर मंगलौर के घोसीपुरा गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस सख्त हो गई। पुलिस ने पथराव और फायरिंग के बाद दो नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस को मौके से एक तलवार भी मिली है। वहीं, पुलिस बल ने पूरे गांव में मार्च निकालकर माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया। ड्रोन कैमरे से छतों की तलाशी लेने पर ईंट पत्थर हटवाए गए।मंगलौर घोसीपुरा में रविवार रात मौजूदा प्रधान जावेद और प्रत्याशी रहे हाकम पक्ष के बीच विवाद हो गया था। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच चुनाव के समय से रंजिश चली आ रही है, हालांकि फिलहाल विवाद राशन कोटे की दुकान को लेकर हुआ। दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई। पुलिस गश्त करते हुए गांव पहुंची तो फायरिंग की आवाज सुनाई दी। पुलिस को देख कर दोनों पक्ष भाग निकले। मौके से एक तलवार मिली। पुलिस की तरफ से प्रधान जावेद व हाकम को नामजद करते हुए 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी देहात एसके सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर आसमान से गांव का मुआयना किया। इस दौरान छत पर ईंट पत्थर रखे मिले। पथराव की आशंका पर पुलिस ने ईंट व पत्थर हटवाए और कागज न दिखाने पर एक लाइसेंसी बंदूक व चार कारतूस जब्त करते हुए कोतवाली में जमा करा दिए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि माहौल खराब करने वाला कोई भी हो, किसी सूरत बख्शा नहीं जाएगा।