सीएम धामी के निर्देश के बाद पुलिस कप्तान के अगुवाई में होटल, ढाबों और फ़ूड स्टॉल पर जंबो चेकिंग अभियान..
पुलिस ने 1047 से अधिक प्रतिष्ठानों पर मारे छापे, 135 का चालान, 127 हिरासत में..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के आदेशानुसार देहरादून जनपद में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने खुद पटेलनगर क्षेत्र में अभियान की अगुआई की। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों और गौरा शक्ति चीता यूनिट ने होटल, ढाबों, फूड स्टालों, और फूड वैनों पर पेय एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच की। साथ ही, सफाई व्यवस्था, हाइजीन, और सुरक्षा मापदंडों की भी कड़ी जांच की गई। जिन प्रतिष्ठानों में अनियमितताएं पाई गईं, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। पटेल नगर क्षेत्र सहित समस्त नगर और देहात क्षेत्रों के 1047 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। अभियान का उद्देश्य होटल, ढाबों, फूड स्टालों, और फूड वैनों में मिलावट, सफाई, और सुरक्षा की जांच करना था। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया चेकिंग के दौरान 135 संचालकों के खिलाफ उनके प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 127 व्यक्तियों का सत्यापन नहीं होने पर उन्हें थाने लाया गया, जहां उनकी सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। इस अभियान में गौरा शक्ति चीता पुलिस यूनिट ने भी सक्रिय भूमिका निभाई, होटल और रेस्टोरेंटों के किचन क्षेत्रों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की उपस्थिति की भी समीक्षा की गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जांच के लिए फुटेज उपलब्ध हो सके। अच्छी साफ-सफाई और व्यवस्था रखने वाले प्रतिष्ठानों को पुष्प देकर प्रोत्साहित किया गया, जबकि अन्य को सफाई और सुरक्षा पर ध्यान देने की सलाह दी गई।