हरिद्वार
HAIR RESORTS सैलून का नगरविधायक प्रदीप बत्रा ने किया उद्घाटन, (देखिये क्या है ख़ास)..

पंच👊नामा
रुड़की: सिविल लाइन स्थित प्रेम मंदिर मार्ग पर हेयर रिसॉर्ट्स नामक सैलून का उद्घाटन रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। बत्रा ने कहा कि फैशन ब्यूटी के क्षेत्र में भविष्य की असीम संभावना है। युवा वर्ग रोजगार के तौर पर आज अच्छी कमाई कमा रहे हैं। इस अवसर पर संचालक मेहताब रज़ा, समर व जानवी ने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका मुख्य लक्ष्य है। सैलून में हेयर कटिंग, रिबांडिंग, फेशियल, ब्लीच, कलर आदि की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया सैलून का नाम हेयर रिसॉर्ट्स इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें हेयर कटिंग की विभिन्न कैटेगरी शामिल की है, उन्होंने बताया आज उद्धघाटन अवसर पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। सैलून संचालको ने विधायक प्रदीप बत्रा का भी आभार व्यक्त किया।