
पंचनामा
मंगलौर: उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निजामुद्दीन की जीत के बाद निकाले जा रहे विजयी जुलूस की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन्ही के बीच एक वीडियो में काजी निजामुद्दीन अपने समर्थकों को समझाते हुए दिखाई पड़ रहे है, जबकि समर्थकों ने पुलिस कर्मियों को घेरा है।

आरोप है कि विजयी जुलूस के दौरान काजी समर्थकों ने भाजपा समर्थकों के घर और दुकानों को निशाना बनाया, लाठी डंडों से तोड़फोड़ की गई। हालांकि इस मामले में मंगलौर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस वीडियो के आधार पर हुड़दंगियो को चिन्हित करने का काम कर रही है।

हाल ही में मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को हराकर जीत दर्ज कराई है। काजी निजामुद्दीन की जीत के बाद उनके समर्थकों ने पूरे मंगलौर क्षेत्र में विजयी जुलूस निकाला।

आरोप है कि देर रात निकाले गए जुलूस के दौरान काजी समर्थकों ने भाजपा समर्थकों के घरों और दुकानों पर लाठी डंडों से हमला किया। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमे समर्थकों की भीड़ के बीच दो पुलिस कर्मी घिरे है और भीड़ को काजी निजामुद्दीन समझा बुझा कर खदेड़ रहे है।

लोगों की शिकायत पर मंगलौर कोतवाली में अज्ञात हुड़दंगियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया हैं, पुलिस वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित करने में जुटी है। एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तार के लिए वीडियो आदि से चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।