
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रीम इलेवन एप पर क्रिकेट मैच में एक करोड़ से अधिक रुपये जीतने पर एक युवक खुशी में आपा खो बैठा और शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस उसे पकड़कर सिडकुल थाने ले आई। हवालात का दरवाजा देखकर वह पुलिसकर्मियों से ही उलझ पड़ा। अपना सरनेम धामी बताकर वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही अपना भाई बताने लगा।

कॉन्फिडेंस का लेवल यहीं पर नहीं रुका, उसने पुलिसकर्मियों को चैलेंज कर डाला कि मुख्यमंत्री धामी उसे खुद छुड़ाने के लिए थाने आएंगे। लेकिन युवक की हवा-हवाई बातों का पुलिस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पुलिस ने उसे पहले हवालात में बंद किया, बाद में शांतिभंग में चालान कर दिया।
————————————–
ड्रीम इलेवन का धुरंधर है धामी…
पुलिस के मुताबिक, सिडकुल की नवोदयनगर क्षेत्र में रहने वाला एक युवक आनलाइन क्रिकेट का शौकीन है। उसने ड्रीम इलेवन एप पर बकायदा अपनी टीम बनाई हुई है। बताया गया है कि दो दिन पहले आनलाइन क्रिकेट मैच में वह एक करोड़ से अधिक रुपये जीत गया।

टैक्स कटने के बाद उसके खाते में 96 लाख रुपये आ गए। खुशी में शराब पीकर वह आपा खो बैठा और घर व आस पास उत्पात मचाना शुरू कर दिया। किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दे दी। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई।
————————————–
पूछताछ के दौरान पुलिस से उलझा…..
थाने लाने पर पूछताछ के दौरान वह पुलिसकर्मियों से उलझ गया। अपने सरनेम का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना भाई बताकर पुलिसकर्मियों को धमकियां देने लगा। लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी।

हवालात में रखने के बाद शांतिभंग में आरोपित का चालान किया गया। इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि आरोपी का नाम महेश सिंह धामी निवासी डिफेंस कॉलोनी नवोदय नगर रोशनाबाद है। वह शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। शांतिभंग में उसका चालान कर दिया गया है।