गौमूत्र से भरे टैंक की सफाई करने गए पति-पत्नी की दम घुटने से मौत..
गौशाला से इकट्ठा किया जाता था गौमूत्र, पति को बचाने में गई पत्नी की जान..

उत्तरा👊खंड-ब्यूरो
देहरादून: गौमूत्र से भरे टैंक की सफाई के दौरान एक पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। हादसा हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने दंपति के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पति-पत्नी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलि के मुताबिक, मूलरूप से बदायू जिले के रजऊ कस्बा निवासी मटरु लाल हल्द्वानी में मुखानी के आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की बिठूरिया नंबर फेस एक स्थित गौशाला में काम करता था। उसका परिवार भी साथ रहता था।
गौशाला मालिक जगदीश ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह उन्होंने टैंकर मंगाकर गौमूत्र का टैंक साफ कराया था। टैंक में थोड़ा गौमूत्र बच गया था। जिसे साफ करने के लिए मटरू टैंक में उतर गया।
दम घुटने से वह टैंक के अंदर बेहोश हो गया। उसकी पत्नी रानी बचाने के लिए टैंक में गई। दम घुटने से वह भी बेहोश हो गई। दोनों को बमुश्किल टैंक से बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
—————————————-
पतंजलि सहित कई कंपनियां खरीदती हैं गौमूत्र……..

हरिद्वार: बाबा रामदेव की पतंजलि सहित कई कंपनियां पूरे उत्तराखंड की गौशालाओं से गौमूत्र खरीदती हैं। इस गौमूत्र से स्किन से जुड़ी दवाइंया व अन्य उत्पाद बनाए जाते हैं। लीटर के हिसाब से गौमूत्र बिकने के चलते पशु पालकों ने गौमूत्र इकट्ठा करने के लिए टैंक बनवाए हुए हैं। जिनमें गौमूत्र इकट्ठा किया जाता है। गौमूत्र से पशु पालकों की अच्छी खासी आय होती है।