
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: एक ड्राइवर की सरेराह पिटाई के मामले में पुलिस ने ज्वालापुर त्रिमूर्तिनगर से कांग्रेसी पार्षद जफर अब्बासी के बेटे सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित का आरोप है कि पिटाई करते हुए उसका दांत तोड़ दिया गया। यही नहीं, गाली-गलौच करते हुए हत्य की धमकी भी दी गई। यह पूरा घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उसकी वीडियो भी कई दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, पेशे से वाहन चालक इस्माइल निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे वह अपने मोहल्ले में खड़ा था। तभी कांग्रेस पार्षद जफर अब्बासी का बेटा नवाज अब्बासी निवासी मोहल्ला पांवधोई अपने एक साथी के साथ पहुंचा और उसे जबरन गाड़ी पर भेजने के लिए कहने लगा।

आरोप है कि मना करने पर पहले गाली-गलौच की और फिर उसे बुरी तरह पीटा। हल्ला होने पर राहगीरों ने उसे छुड़ाया। तब दोनों आरोपी उसे धमकी देकर फरार हो गए। इस्माइल ने बताया कि पिटाई से उसका दांत टूट गया और चोटें आई।

घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
————————————–
“पिछले दिनों जेल गया था दूसरा बेटा…..

हरिद्वार: पिछले दिनों ज्वालापुर पुलिस ने फर्जी तरीके से लोन लेकर हड़पने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया था। आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर 78 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा किया गया था। इस गैग में पार्षद का दूसरा बेटा शामिल था। उसे भी पुलिस ने पूरे गैंग के साथ जेल भेजा था। ताजा घटना में अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, आरोपी के खिलाफ एक महिला ने भी पुलिस को तहरीर दी हुई है।