पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगर पंचायत चुनावों में चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। कलियर नगर पंचायत सीट के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को गुरुवार को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। अब प्रत्याशी अपने-अपने चिन्ह के साथ जनता के बीच पहुंचकर वोट मांगने में जुट गए हैं।इस बार कलियर नगर पंचायत चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार हाजरा बानो (पत्नी अकरम प्रधान) कांग्रेस के सिंबल चुनाव निशान ‘हाथका पंजा’ जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से समीना (पत्नी सलीम प्रधान) ‘हाथी’ के चुनाव निशान के साथ चुनाव मैदान में है। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों में नगमा परवीन (पत्नी नाजिम त्यागी) को ‘केतली’ और एडवोकेट शबनम अंजुमन (पत्नी अकरम साबरी) को ‘बस’ का चुनाव निशान आवंटित हुआ है।
———————————-
प्रत्याशियों ने तेज किया प्रचार अभियान….
चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रचार अभियानों में तेजी ला दी है। हाजरा बानो: कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने चुनाव चिन्ह ‘हाथ का पंजा’ को लेकर घर-घर जाकर प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने जनता को कांग्रेस की नीतियों और विकास योजनाओं से अवगत कराया। बसपा की उम्मीदवार समीना अपने चुनाव निशान ‘हाथी’ के जरिए बसपा के सामाजिक न्याय और समता के एजेंडे को जनता के सामने रख रही हैं। निर्दलीय प्रत्याशी नगमा परवीन ने ‘केतली’ के प्रतीक के साथ लोगों के बीच पहुंचकर स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने का वादा किया। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी शबनम अंजुमन ने ‘बस’ के चुनाव चिन्ह को जनता तक पहुंचाने के लिए सक्रिय प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने क्षेत्र के विकास और कलियर की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
———————————-
चुनाव का दिलचस्प मुकाबला…..कलियर नगर पंचायत सीट पर चारों प्रमुख प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी पार्टी सिंबल के सहारे मैदान में हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अपने व्यक्तित्व और मुद्दों के दम पर जनता का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जनता का झुकाव किस ओर होता है और कलियर नगर पंचायत की बागडोर किसके हाथ में जाती है।