पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर भेल क्षेत्र में हुड़दंग से पहले फेयरवेल पार्टी में नाबालिग छात्रों को शराब परोसने की बात भी सामने आ रही है। शराब पीने के बाद पहले छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए और फिर एक डीजे वाले को भी पीटा गया। इस हंगामा के बाद तैश में जाकर बाहर निकले छात्रों ने फिल्मी स्टाइल में सड़कों पर हुड़दंग मचाया। पुलिस 60 से 70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है और उन्हें चिन्हित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
लेकिन सवाल यह है की नाबालिग छात्रों को शराब और मौज मस्ती के लिए जगह उपलब्ध कराने वाले सिडकुल के फाइव स्टार होटल पर कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए। पुलिस यदि समय रहते होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ले तो नाबालिग छात्रों के कई और चौंकाने वाले कारनामे सामने आएंगे।
—————————————
होटल ने पार्टी से कमाए लाखों…..शुरुआती छानबीन में पता चला है की फेयरवेल पार्टी के नाम पर होटल ने 3500 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये प्रति छात्र वसूल किए हैं। यह भी पता चला है कि होटल में स्कूल के नाबालिग छात्रों की रंगीन फेयरवेल पार्टी का यह पहला मामला नहीं है। रानीपुर क्षेत्र के नाम स्कूल के अलावा ज्वालापुर और कनखल जगजीतपुर के कई और कॉन्वेंट स्कूलों के छात्र भी यहां पर पार्टियां कर चुके हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रांड बदलने के बाद लगभग ठप हो चुके होटल का अधिकांश धंधा बड़े घरों के नाबालिग छात्रों के कंधों पर चल रहा है।
————————————
सीज होगी गाड़ियां, छात्रों के करियर पर संकट….पुलिस ने आरोपी छात्रों को चिन्हित करने के साथ ही काफिले में शामिल रही लग्जरी गाड़ियों को सीज करने की भी तैयारी कर ली है। आरोपी कई छात्र इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी बताए जा रहे हैं। कानूनी पचड़े में फंसने पर छात्र परीक्षा कैसे दे पाएंगे, इसको लेकर भी संशय बना हुआ है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो और होटल पार्किंग सीसीटीवी कैमरे से गाड़ियों की जानकारी ली जा रही है।