लाठरदेवा शेख में होने वाले सर्वधर्म सम्मेलन को किया गया स्थगित..
खुसूसी मेहमानों की व्यस्तता के कारण कार्यक्रम स्थगित: कारी शमीम.

पंच👊नामा-रुड़की: आगामी 5 जून को लाठरदेवा शेख में होने वाले सर्वधर्म सम्मेलन को स्थगित करते कार्यक्रम संयोजक टीम ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की व्यस्तता के कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ रहा है। आगे जल्द ही कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर सबको अवगत करा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने हुजूर पैगम्बर साहब की शान में गुस्ताखी करने वाली महिला व देश के अमनो सुकून को भंग करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।आपको बता दे थाना झबरेड़ा क्षेत्र के लाठरदेवा शेख स्थित मदरसा दारुस्सलाम में मदरसे के प्रबंधक व जिम्मेदार लोगों ने 5 जून को सर्व धर्म सम्मेलन रखा था, जिसमे सभी धर्मों के धर्मगुरु और प्रशासन के अधिकारियों को बुलाया गया था। कार्यक्रम का मकसद देश मे भाईचारा और अमनो सलामती कायम करना था, कार्यक्रम के इनविटेशन कार्ड भी बट चुके थे, लेकिन ऐन वक़्त पर जिले के आलाधिकारी व संत समाज के व्यस्तता के कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। कार्यक्रम से संयोजक कारी शमीम अहमद ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया ये कार्यक्रम सभी धर्मों के धर्मगुरुओं की मौजूदगी में होना था लेकिन कुछ व्यस्तता के चलते धर्मगुरुओं का कार्यक्रम में आना मुश्किल हो रहा था जिसके चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया आगे जल्द ही कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी, और सभी को इक्तिला कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ऐसी फिरकापरस्त ताकते जो देश के अमनो सलामती बिगाड़ने की नाकाम कोशिश करते है उनपर कठोर कार्रवाई की मांग की। वही वरिष्ठ समाजसेवी आदिल फरीदी ने भी कार्यक्रम को स्थगित करने की जानकारी दी। उन्होंने ऐसे लोगो पर कार्रवाई की मांग की जो देश की अमनो सलामती के दुश्मन है और आपसी भाईचारा खराब करने की कोशिश करते है। इस मौके पर अन्य जिम्मेदार साथी भी मौजूद रहे।