डायलिसिस मरीजों के लिए खुशखबरी: रुड़की अस्पताल में जल्द शुरू होगी सुविधा…

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा-रूड़की: विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ही रुड़की राजकीय अस्पताल में मरीजों को जल्द ही डायलिसिस सुविधा का लाभ मिलेगा, दरअसल चुनाव की आचार संहिता के चलते अभी तक डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन नहीं हो पाया था। चुनाव परिणाम के बाद शीघ्र ही अब डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया जाएगा। गौरतलब है कि रूडकी के सिविल हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट ना होने के कारण किडनी से सम्बन्धित रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता था और उन्हें डायलिसस कराने हरिद्वार, देहरादून व मेरठ जैसे महंगे शहरों में जाना पड रहा था। इस बाबत राजकीय अस्पताल के सीएमएस डाॅ. संजय कंसल ने बताया कि अब डायलिसिस के मरीजों को ज्यादा इंतेज़ार नहीं करना पडेगा और शीघ्र ही अस्पताल में रोगियों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।