गांव के मंदिर में घुसा मगरमच्छ, मची अफरा-तफरी..
दवा कारोबारी के घर से जेवर नकदी ले उड़े चोर..

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
पंच👊नामा✍️रुड़की
—————————-
गांव के मंदिर में घुसा मगरमच्छ, मची अफरा-तफरी..
रूड़की: एक गांव के मन्दिर में अचानक मगरमच्छ के घुस जाने से गांव में हडकम्प मच गया, ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस व वन विभाग को दी, सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू कर बमुश्किल मगरमच्छ को पकड़ा, जिसके बाद उसे पास की ही एक बंद पड़ी नहर में छोड दिया। मामला हरिद्वार रोड स्थित गांव ढण्डेरी ख्वाजगीपुर का है। घटना की बाबत ग्राम प्रधान वीर सिंह ने बताया कि गांव के तालाब में एक मगरमच्छ काफी समय से रह रहा था। आज वह किसी तरह गांव के मन्दिर में घुस आया। मगरमच्छ के मन्दिर में घुसने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी थी। सूचना सम्बंधित अधिकारियों को दी, जिसके बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया और उसे सुरक्षित जगह छोड़ दिया गया, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
————————————–
दवा कारोबारी के घर से जेवर नकदी ले उड़े चोर….
रूड़की: आज सुबह तड़के अज्ञात चोरों ने एक दवा विक्रेता के घर में घुसकर लाखों रूपये के जेवर और करीब 2 लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी होने पर मकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के देव इन्क्लेव का है। वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान ने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे दवा विक्रेता संतोष मिश्रा अपनी बीवी के साथ सावन के महीने के कारण शिव मन्दिर में पूजा करने गया था। सुबह 6 बजे जब वह वापस लौटा था, तो उसने देखा था कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ था और घर की अलमारी से लाखों रूपये के जेवर व 2 लाख रूपये नगद अलमारी से गायब थी। जिसके बाद मकान स्वामी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, पुलिस चोरों की पहचान करने के लिये आसपास लगे सी सी टीवी कैमरों को खंगाल रही है।