उत्तराखंड

“भाजपा पर पंचायत चुनाव में हस्तक्षेप के आरोप, कांग्रेसियों का उबाल — पुतला फूंकने से लेकर हाईवे जाम तक विरोध..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/द्वाराहाट : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। हरिद्वार में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर चुनाव में हस्तक्षेप और समर्थित मतदाताओं को पुलिस द्वारा जबरन उठाए जाने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंका।

वहीं, द्वाराहाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से एक दिन पहले दो महिला बीडीसी सदस्यों के पतियों के कथित अपहरण ने माहौल गरमा दिया।

हरिद्वार में ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा और पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं का कहना था कि चुनाव प्रभावित करने के लिए भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को रौंद रही है। कार्यक्रम में प्रदीप चौधरी, इरशाद अली, अशोक शर्मा, महेश प्रताप राणा, लव गुप्ता, जितेंद्र सिंह, हरद्वारी लाल, राजू ठाकुर, वसीम सलमानी, अंकुर सैनी, हिमांशु जग्गी, आशु श्रीवास्तव, हरीश अरोड़ा, दीपक कोरी, संजय धीमन, विमल सैनी, निशा शर्मा, सोनू लाला, ऋषभ अरोड़ा, संजय, विनोद कश्यप, त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।द्वाराहाट में विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस कार्यकर्ता नवीन मैनाली के वाहन से कौला बीडीसी सदस्य विमला देवी के पति संतोष लहरी और फलद्वाड़ी की बीडीसी सदस्य दीपा देवी के पति दीपक कुमार को अज्ञात लोगों ने कथित रूप से अगवा कर लिया। आरोप है कि गगास के ऊपर वाले मोड़ पर दो गाड़ियों में सवार लोगों ने उनकी गाड़ी रोकी, पिस्टल की नोक पर दोनों को उतारा और वाहन से ले गए। घटना की सूचना पर कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कर अपहृतों को रिहा करने की मांग की, लेकिन थाना प्रभारी ने केवल जांच का आश्वासन दिया।पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज कांग्रेसियों ने भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया, फिर मुख्य चौराहे पर धरना देकर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस से तीखी झड़प भी हुई, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »