“माधोपुर हजरतपुर में करोड़ों की बंदरबांट का आरोप, जांच टीम फिर पहुंची गांव – ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर हुआ खेल..

पंच👊नामा
रुड़की: माधोपुर हजरतपुर गांव में विकास कार्यों को लेकर एक बार फिर गड़बड़ी के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को अधिकारियों की टीम गांव पहुंची और मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू की।
जांच टीम में भूमि संरक्षण अधिकारी ताहिर अली, पीडब्ल्यूडी के एई (असिस्टेंट इंजीनियर) राहुल, ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद इस्तखार, सेक्रेटरी इंतजार और जेई रविंद्र कुमार शामिल रहे।
टीम ने ग्रामीणों से बातचीत कर विकास कार्यों की जानकारी जुटाई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में विकास के नाम पर लगभग दो करोड़ रुपये के सरकारी धन का गबन हुआ है।
उनका कहना है कि अधिकांश कामों में मानकों की अनदेखी की गई और सरकारी धन की बंदरबांट हुई, जिसमें ग्राम प्रधान की भूमिका संदिग्ध है।
मौके पर मौजूद अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे। उनका कहना था कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर इसी तरह के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। तब भी अधिकारियों की टीम गांव पहुंचकर जांच कर चुकी थी।
बावजूद इसके विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब एक बार फिर से यह मामला तूल पकड़ चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विकास कार्यों की सही और पारदर्शी जांच नहीं होगी, वे आवाज उठाते रहेंगे।