
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकारों पर रेप का आरोप लगाकर से 24 किन्नरों के फिनायल पीने की घटना के बाद हरिद्वार में भी मीडियाकर्मियों से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दशहरा से बंद पड़ी गंग नहर में रोजी-रोटी के लिए रेत निकाल रहे भैंसा बुग्गी चालकों को कुछ कथित मीडियाकर्मियों ने घेर लिया। आरोप है कि उनसे सुविधा शुल्क की मांग की गई। डिमांड पूरी न होने पर उनके तीन भैंसे खोलकर भगा दिए गए।
बताया गया है कि इसके बाद भैंसा बुग्गी चालकों ने कथित मीडिया कर्मियों को पकड़ लिया और उनकी खातिरदारी करते हुए भैंसे वापस लाने को कहा। लेकिन रात भर खोजबीन के बाद तीनों भैंसों का कुछ पता नहीं चल पाया। इस मामले में पीड़ित भैंसा बुग्गी चालकों ने कथित मीडिया कर्मियों पर तीन भैंसे और हजारों रुपए की नकदी लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिए पुलिस इस मामले में कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।मामला ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल के समीप का बताया जा रहा है। दशहरा से दीपावली के बीच गंगनहर की मरम्मत के लिए सालाना बंदी की गई है। इस बीच सिंचाई विभाग की ओर से कई जगहों पर रेत निकलते हुए नहर की सफाई भी कराई जा रही है। इस बीच भैंसा बुग्गी से रेत बजरी आदि सप्लाई करने वाले कुछ मजदूर भी गंगनहर से रेत निकाल रहे हैं। ऐसा बताया गया है कि रात के समय कुछ भैंसा बुग्गी वाले जटवाड़ा पुल के समीप गंग नहर से रेत निकाल रहे थे।
तभी कुछ कथित मीडियाकर्मी वहां आ धमके और उन्हें डरा-धमकाते हुए गाली गलौच करते हुए पैसों की डिमांड की। भैंसा बुग्गी चालकों ने रोजी-रोटी का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें अपने परिवार के साथ ही भैंसे का पेट भी पालन पड़ता है। उनकी आधी मजदूरी भैंसे की खुराक में ही चली जाती है। लेकिन कथित मीडिया कर में टस से मस नहीं हुए। आरोप है कि उनके साथ गाली-गलौज करते हुए रकम की डिमांड की गई और मांग पूरी न होने पर उनके भैंसे खोलकर भगा दिए गए।
कथित मीडिया कर्मियों का कहना था कि 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति देने पर ही उनके पैसे वापस मिलेंगे। इसके बाद पूरी कहानी ही पलट गई। पीड़ित भैंस बोगी चालकों ने कथित मीडियाकर्मियों से उनके भैंस लाकर देने के लिए कहा। मगर वह बगले झांकने लगे। यह भी बताया गया है कि एक कथित मीडिया करने की मौके पर ही खातिरदारी भी पीड़ितों ने जमकर की। रात भर कथित मीडिया कर्मियों को पीड़ित भैंसा-बुग्गी चालकों ने अपने साथ रखा और खोजबीन चलती रही। लेकिन नतीजा जीरो निकला।
अब पीड़ित भैंसा बुग्गी चालकों ने ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी कथित मीडियाकर्मियों के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने डरा धमका कर हजारों रुपए की नकदी और उनके तीन भैंसे लूट लिए हैं। अब यह मामला कथित मीडिया कर्मियों के गले की फांस बन चुका है।
वहीं, कथित मीडियाकर्मियों की भैंसा-बुग्गी चालकों से गाली-गलौच और हाथ में डंडा लेकर धमकाने के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।