उत्तराखंड

“अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने संभाला दायित्व, विकास योजनाओं को दी नई दिशा..

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पेयजल को बताया प्राथमिक क्षेत्र, चितई गोलू मंदिर में की पूजा-अर्चना..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
अल्मोड़ा: आईएएस अंशुल सिंह (बैच 2018) ने शुक्रवार को अल्मोड़ा के जिलाधिकारी के रूप में कलक्ट्रेट में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने प्रसिद्ध चितई गोलू मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिले की उन्नति और समृद्धि की कामना की। कलक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। डीएम ने कोषागार का निरीक्षण किया और राजस्व, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के विभिन्न पटलों की समीक्षा की।अंशुल सिंह ने पदभार ग्रहण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में चल रही योजनाओं की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, पेयजल व्यवस्था और खेल गतिविधियों को सशक्त बनाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारना प्रशासन की जिम्मेदारी है। जनसुनवाई को और प्रभावी बनाया जाएगा ताकि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी योजना या परियोजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम अंशुल सिंह का कहना है “शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को सशक्त करना ही वास्तविक विकास है। प्रशासन जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!