शिक्षाहरिद्वार

हिंदी-अग्रेज़ी तालीम के साथ दीनी तालीम में भी चमक बिखेर रहे “क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के होनहार..

आठवीं क्लास का एक और बच्चा बना "हाफ़िज़ ए कुरआन, परिवार ने अदा किया स्कूल प्रबंधन का शुक्रिया..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हिंदी-अंग्रेजी समेत दुनियावी तालीम देकर बच्चों का मुस्तकबिल संवारने के साथ-साथ “क्रिसेंट पब्लिक स्कूल” दीनी तालीम से उनकी ज़िंदगी और आख़िरत रोशन करने का नेक काम भी कर रहा है। ख़ास बात ये है कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों का “हाफ़िज़ ए क़ुरआन बनने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में स्कूल के एक 8 वी क्लॉस के छात्र ने डेढ़ साल की कड़ी मेहनत और उस्ताद की राहनुमाई में क़ुरआन हिफ़्ज़ किया है। इस कामयाबी पर स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की हौंसलाअफज़ाई की और परिजनों ने बेहतर तालीम देने पर स्कूल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया है। क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के संचालक रिजवान अहमद ने बताया स्कूल में दीनी और दुनियावी तालीम दी जाती है, इंग्लिश मीडियम स्कूल होने के साथ साथ बच्चें हिफ़्ज़ ए कुरआन बन रहे है।

फाइल फोटो

उन्होंने बताया पूर्व में मुहम्मद फाइक पुत्र मुहम्मद मोहसिन, मुहम्मद अली पुत्र मुहम्मद अनीस व अमान उल हक़ पुत्र मुहम्मद अशरफ कुरआन हिफ़्ज़ कर चुके है। अब स्कूल के आठवी क्लॉस में पढ़ने वाले मुहम्मद उमैर पुत्र मुहम्मद इरशाद ने 14 साल की उम्र में करीब डेढ़ साल की कड़ी मेहनत के बाद कुरआन हिफ़्ज़ किया है। उन्होंने बताया छात्र उमैर को कुरआन हिफ़्ज़ कराने वाले उस्ताद कारी दिलशाद अहमद बच्चों को दीनी तालीम से वाबस्ता कराते है। बच्चे के हिफ़्ज़ ए कुरआन बनने पर स्कूल प्रबंधन ने मुबारकबाद दी और खूब दुआओं से नवाजा। वहीं, बच्चे के परिवार ने खुशी जताते हुए स्कूल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!