उत्तराखंड

कांवड़ मेले में बेहतर कार्य करने पर सात पुलिसकर्मी व 3 पीआरडी जवान सम्मानित..

पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी: नीलकंठ कांवड़ यात्रा में बेहतर कार्य करने वाले सात पुलिसकर्मियों समेत तीन पीआरडी जवानों को पौड़ी पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया जनपद के कांवड़ मेला क्षेत्र में बने 06 डिजिटल खोया पाया केंद्रों से खोए हुए महिला, पुरुषों व बच्चों को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द करने व जल पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा गंगा नदी में बहने व डूबने पर उन्हें बचाने वाली रेस्क्यू टीम का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही अच्छी ड्यूटी करने वाले 03 पीआरडी कर्मियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे कांवड़ मेले में ड्यूटीरत अन्य पुलिस कार्मिकों को भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी| ————————————–
“पुरस्कृत पुलिस व पीआरडी कर्मी……
• मुख्य आरक्षी अनुराग – जल पुलिस
• आरक्षी रवीन्द्र सिंह -SDRF
• आरक्षी सागर कुमार- SDRF
• महिला आरक्षी विजय लक्ष्मी – खोया पाया केन्द्र रामझूला
• महिला आरक्षी सपना – खोया पाया केन्द्र रामझूला
• महिला आरक्षी रुकसाना – खोया पाया केन्द्र जानकी पुल
• महिला आरक्षी सोनम – खोया पाया केन्द्र जानकी पुल
• पीआरडी विमल
• पीआरडी ध्रुव सिंह
• पीआरडी संन्दीप नेगी
———————————-
नदी में फसी गाड़ी को रेस्क्यू कर निकाला…

कांवड़  मेला सेल व 112 द्वारा सूचना दी गई कि घासी  राम नदी में एक गाड़ी पानी में फस गई है। इस सूचना पर चौकी चीला से कानि0 हरीश भट्ट व बलबीर सिंह मय उपकरण रस्सा, लाइव जैकेट आदि सामान को लेकर घासी राम नदी पर पहुंचकर व मौके पर ट्रैक्टर बुलवाकर पानी के तेज बहाव में फसी थार DL8CDE9926 को ट्रैक्टर की सहायता से बामुश्किल बाहर निकाला गया। गाड़ी चालक ने आपना नाम खालिद महमूद पुत्री रमजान अली निवासी पश्चिमी दिल्ली बताया वह अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!