
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगर में “थर्ड क्लास” जिस्मफरोशी के धंधे पर शिकंजा करते हुए पुलिस ने 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी महिलाएं रेलवे स्टेशन के आसपास भीख मांगने से लेकर देह बेचने तक का गैर कानूनी कार्य कर रही थी।

पकड़ी गई सोनी, चांदनी, पूजा, सपना काजल समेत सभी महिलाएं दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं और कुछ लोकल क्षेत्र में किराए के घरों में रहती आ रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था।

जिस पर कोतवाल ने महिला पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम गठित की। टीम की छापेमारी से महिलाओं में भगदड़ मच गई। “थर्ड क्लास” जिस्मफरोशी पर कारवाई होने से होटल और गेस्ट हाउस में चलने वाले “फर्स्ट क्लास” और “सैकेंड क्लास” जिस्मफरोशी के दलालों और कॉल गर्ल में भी हहड़कंप रहा।

“हरिद्वार में तीन कैटेगरी की जिस्मफरोशी…
धर्मनगरी में तीन कैटेगरी की जिस्मफरोशी का धंधा फल फूल रहा है। पहले नंबर पर ऑनलाइन बुकिंग से लेकर बड़े होटलों में दिल्ली तक से कॉल गर्ल लाने की सुविधा उपलब्ध है। होम डिलीवरी का ऑप्शन भी खुला है। इस जिस्मफरोशी की फर्स्ट क्लास कैटेगरी में रखा जा सकता है। दूसरे नंबर पर दोयम दर्जे के होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला में चलने वाली जिस्मफरोशी है। जिसमें लोकल और जिला स्तर पर कॉल गर्ल मंगाई और बुलाई जाती हैं। जबकि थर्ड क्लास कैटेगरी में आसपास देहात व दूसरे प्रदेशों की गरीबों जरूरतमंद महिलाएं अपने देह को बेचती हैं। इनका कार्य क्षेत्र रेलवे स्टेशन के आसपास छोटे लॉज और गेस्ट हाउस है। कुछ ई रिक्शा, तांगा चालक और ऑटो चालक भी इनसे जुड़े रहते हैं।
———-
पुलिस टीम……
1-अ0उ0नि0 ऊषा ध्यानी
2-म0हे0का0शारदा
3- म0कआ0 भारती रावत
4-म0का0अनीता
5-म0हो0गा0बीना
1-का रमेश
2- का सतेन्द्र
3-का0 जसवीर
4-का0कुलदीप