अमर चंद शर्मा बने काशीपुर कोतवाल, प्रवीण कोश्यारी को फिर बाजपुर की कमान..
एसएसपी उधमसिंहनगर कप्तान मणिकांत मिश्रा ने की अदला-बदली, विक्रम राठौड़, नरेश चौहान हुए हल्के, कुंदन का बढ़ा कद..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उधमसिंहनगर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने छह थाना-कोतवालियों में फेरबदल किया है।
एसएसपी के पीआरओ अमर चंद शर्मा को काशीपुर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। यहां से इंस्पेक्टर विक्रम राठौड़ को प्रभारी मानव वध प्रकोष्ठ और सूचना अधिकारी अधिनियम बनाया गया है।
जबकि बाजपुर इंस्पेक्टर नरेश चौहान को कोतवाली सितारगंज प्रभारी सितारगंज से प्रकाश सिंह दानू को पीआरओ एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर आईटीआई प्रवीण कोश्यारी को फिर से बाजपुर कोतवाली की कमान दी गई है।
थाना आईटीआई की पैगा चौकी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला को आईटीआई थाना प्रभारी बनाया गया है। लंबे समय से चार्ज पर चल रहे इंस्पेक्टर विक्रम राठौड़ को साइड लाइन किया गया है। जबकि, इंस्पेक्टर नरेश चौहान को भारी भरकम बाजपुर से सितारगंज भेजकर हल्का किया गया है। वहीं, उपनिरीक्षक कुंदन सिंह को चौकी प्रभारी से सीधे उसी थाना आईटीआई प्रभारी की कमान देकर का कद बढाया गया है।