हरिद्वार
अमर चंद शर्मा ऑफिस अटैच, कई कोतवाल बदलने की तैयारी…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने दिए आदेश..
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी अमरचंद शर्मा को जिला पुलिस कार्यालय अटैच कर दिया है। उनकी जगह भी किसी इंस्पेक्टर को नहीं भेजा गया है।
जल्द ही जनपद की कई और कोतवालियों में अदला-बदली की तैयारी है। दरअसल, विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने पुलिस सहित अन्य विभागों में अदला बदली के आदेश दिए हैं। एक ही जनपद में 3 साल से तैनात इंस्पेक्टर इस आदेश की जद में आ रहे हैं। जिले से कई कोतवाल गैर जनपद रवाना होंगे और दूसरे जनपदों से कई नए इंस्पेक्टर हरिद्वार आएंगे। नतीजतन, जिले की कई कोतवालियों में जल्द ही नए कोतवाल नजर आएंगे।