कांग्रेस की “परिवर्तन यात्रा को सफल बनाएंगे अम्बरीष समर्थक….
: यूनियन भवन में अम्बरीष कुमार विचार मंच की बैठक में हुआ मंथन
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को लेकर हरिद्वार में तैयारियां जोरों पर हैं। पूर्व विधायक अमरीष कुमार के समर्थकों ने यात्रा को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। इस बारे में गुरुवार को मायापुर स्थित यूनियन भवन में अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए धर्मपाल सिंह ठेकेदार ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने जिस तरह विकास को ठप कर रखा है युवाओं को रोजगार से वंचित कर रखा है महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है ऐसी सरकार को तुरंत हटाने के लिए जनता को जागृत करने की आवश्यकता है इसी परिपेक्ष में कांग्रेस द्वितीय चरण में जिला हरिद्वार से परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है।
पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि हम सभी अम्बरीष कुमार समर्थकों को जी जान से जात्रा को सफल बनाने के लिए जनता के बीच जाकर जागृत करना है।
भेल के श्रमिक नेता देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा की मोदी सरकार जिस तरह सार्वजनिक क्षेत्रों को बेच रही है 70 साल में कांग्रेस ने जिन प्रतिष्ठानों को खड़ा किया था उन्हें कौड़ियों के दामों पर पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है उसके लिए भी जनता को जागृत करने की आवश्यकता है। प्रदेश प्रवक्ता युवक कांग्रेस वरुण बालियान ने कहा कि जिस तरह बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है नौकरियां छनती चली जा रही है उसके लिए युवा शक्ति एकजुट होकर इस सरकार के विरुद्ध खड़े हो वरना आने वाले समय में युवा वर्ग को रोजगार के लिए तरसना पड़ेगा जिस तरह बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद हो रही है उसके लिए युवाओं को अपने अधिकारों के बचाने लिए खड़ा होना पड़ेगा।
(फाइल फोटो)
बैठक के अंत में अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने सभी साथियों को अवगत कराया कि परिवर्तन यात्रा हर की पौड़ी से शुरू होकर रानीपुर मोड़ होते हुए पुल जटवाड़ा की ओर प्रस्थान करेगी उन्होंने सभी साथियों का आह्वान किया कि यात्रा का स्वागत के लिए अम्बरीष कुमार विचार मंच के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकजुट होकर तैयारी करें साथ ही अम्बरीष कुमार विचार मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता 3 दिन जिला हरिद्वार परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए यात्रा के साथ रहेंगे और पूरा सहयोग करेंगे।
बैठक में मुकुल जोशी, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद अनुज सिंह, सोम त्यागी, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, विजय प्रजापति, इसरार सलमानी पार्षद, गुलवीर सिंह, सोनू शर्मा, राजेंद्र भारद्वाज, प्रदीप त्यागी, अशोक गुप्ता, गवाक्षी जोशी, दीपक कोरी, सचिन कुमार, अशोक सैनी, अनंत पांडे, बलराम कड़क, अमित शर्मा, पवन शर्मा, सुनील कुमार, नीतू कश्यप, नितिन कश्यप, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।