पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के बीच गढ़वाल जिले में अचानक इंस्पेक्टर और दारोगाओं की कुर्सियां हिल गई। खैरियत यह है कि यहां कोई भूकंप नहीं आया बल्कि आईजी गढ़वाल की ओर से बंपर तबादला लिस्ट जारी की गई।
हरिद्वार जिले के कई थाना कोतवाली प्रभारी इस तबादला लिस्ट की जद में आए हैं। जबकि पहाड़ से कई नए धुरंधर मैदान में उतरने में कामयाब हुए हैं। हालांकि हरिद्वार में अभी कांवड़ मेला अपने अंतिम दौर में है और पूरे पुलिस महकमें का फोकस मेला सकुशल संपन्न करने पर है। मगर बुधवार रात आई तबादला लिस्ट में पुलिसकर्मियों का ध्यान भंग कर दिया है।
तबादला लिस्ट के अनुसार, हरिद्वार से एसओजी इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल, लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह, इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला, मंगलौर अमरचंद शर्मा, शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, इंस्पेक्टर भगवानपुर सूर्यभूषण नेगी, पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ का तबादला पहाड़ के अलग-अलग जनपदों में किया गया है। लिस्ट में रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र बुटोला समेत कई एसएसआई और चौकी प्रभारियों के नाम भी शामिल हैं।