पंच👊नामा
नितिन गुड्डू-पथरी: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव जमालपुर कला से जिला पंचायत सीट के भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित कुमार, कांग्रेस के पंकज चौधरी व बसपा से प्रताप सिंह ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। जमालपुर सीट पर तीनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। सीट पर पंजनहेड़ी, मिस्सरपुर, किशनपुर, जमालपुर, स्यामपुर, गजीवाला, ओर कांगड़ी गांव है, जिनमे सभी प्रत्याशी दमखम के साथ दौरा कर लोगों से जनसम्पर्क करने में लगे है।रविवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित कुमार ने कई गांव में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। इस दौरान कई संगठनों का उन्हें समर्थन मिला। उंन्होने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का लोगों को आश्वासन दिया है। कहा हमारी जीत के साथ ही क्षेत्र में चहुमुखी विकास की गंगा बहेगी। कांग्रेस के पंकज चौधरी भी चुनाव प्रचार में लगे है। उंन्होने जमालपुर कला, गाजीवाला, कांगड़ी में लोगों से जनसम्पर्क कर वोट की अपील की। वही, बसपा नेता प्रताप सिंह ने भी अपना चुनावी अभियान लगातार चलाया हुआ है। वह भी वोट डालने की लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील करते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी और बाणगंगा सीट पर प्रत्याशी परविंदर कौर ने भी अपना दमखम दिखाया है। उन्हें बराबर ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है और इसके अलावा वंदना चौधरी, नीतीश राणा, देवेंद्र कुमार भी निर्दलीय चुनाव मैदान मे हलके चुनाव प्रचार के साथ क्षेत्र में दिखाई दे रहे है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित कुमार के पक्ष में पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी काफी सक्रिय नजर आ रहे है। समर्थकों में मनोज सैनी, अर्जुन चौहान, सचिन चौहान, चौधरी महक सिंह, योगेश चौहान, प्रमोद चौहान, कृष्ण पाल चौहान, अमन, राहुल, मुकेश, नीरज, नरेश चौहान, चौधरी नाथीराम, श्रवण, अनिल चौहान, सुशील चौहान संजय सरदार करण सिंह आदेश विनोद सैनी महिपाल राणा सतीश रविंदर कौर मांगेराम आदि उपस्थित रहे।