
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने के झांसे के बाद अब हरिद्वार में अधिकारियों से हाई-प्रोफाइल ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। इस बार ठगी के आरोप में पुलिस ने जय शाह के फर्जी पीए को गिरफ्तार किया है। जो चंडीगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपी की पूरी कुंडली खंगालते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देसग दिये हैं।
—————————————
पहले भी हुआ था ऐसा मामला…..कुछ दिनों पहले जय शाह के नाम पर उत्तराखंड के तीन विधायकों — रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल विधायक सरिता आर्य को फोन कर कैबिनेट मंत्री बनाए जाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का प्रयास किया गया था।

उस मामले में भी हरिद्वार पुलिस ने एक आरोपी और उधमसिंहनगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया था।
—————————————
कैसे हुआ मामला उजागर…..आरोपी की पहचान अमरेंद्र के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अमरेंद्र पिछले तीन दिन से हरिद्वार के पावन धाम क्षेत्र के एक होटल में रुका हुआ था। इस दौरान उसने खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का पीए बताकर हरिद्वार के आला अधिकारियों को कॉल कर उनसे विभिन्न काम कराने का दबाव बनाने का प्रयास किया।
शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और हरिद्वार एसओजी प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने होटल उदमन ऑर्चिड में दबिश देकर उसे धर लिया।
उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब पूछताछ करते हुए यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का असली मकसद क्या था, उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं और उसने पहले किन-किन जगहों पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
अमरिन्दर से बीसीसीआई का एक फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ है। जिस पर बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह व आरोपित अमरिन्दर की फोटो लगी है। आईकार्ड पर जय शाह के हस्ताक्षर भी हैं और बीच में अशोक स्तम्भ बीसीसीआई का लोगो भी बना हुआ है। पंजाब पुलिस से उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे ठगी के किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल पर इस तरह के ठगी के मामलों ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी है।
गिरफ्तार शातिर का नाम व पता अमरिन्दर सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी- नाजूशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर पंजाब। उम्र-35 वर्ष
पुलिस टीम में…
1-व0उ0नि0 वीरेन्द्र चन्द रमोला 2-उ0नि0 संजीत कण्डारी 3-अ0उ0नि0 दीपक ध्यानी 4-कानि0 449 राकेश नेगी 5-कानि0 466 राहुल धानिक