
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: “साइबर ठगी से सावधान रहें… कोई भी बैंक खाता या ओटीपी साझा न करें…” हर मोबाइल कॉल पर सुनाई देने वाली अमिताभ बच्चन की यह चेतावनी अब इतनी आम हो चुकी है कि लोग इसे सुनते जरूर हैं, लेकिन गंभीरता से नहीं लेते। और नतीजा वही हुआ जो हरवंश लाल के साथ हुआ — 62 वर्षीय रिटायर्ड सीनियर ड्राफ्टमैन से सीबीआई अफसर और जज बनकर साइबर ठगों ने 40 लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर डाली।
शिवालिक नगर निवासी हरवंश लाल, जो बीएचईएल से सेवानिवृत्त हैं, अब तक यकीन नहीं कर पा रहे कि कैसे पढ़े-लिखे होने के बावजूद वे एक ऐसे गिरोह के जाल में फंस गए
जिसने उन्हें वीडियो कॉल के ज़रिए डिजिटल अरेस्ट में ले लिया और डर का ऐसा माहौल रच डाला कि तीन दिन तक उन्होंने परिवार के साथ घर में बैठे-बैठे लाखों रुपये ठगों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए।
————————————–
ऐसे रचा गया ठगी का पूरा खेल….9 जून की सुबह हरवंश लाल के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आया। दूसरी तरफ एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था। उसने खुद को सीबीआई इन्वेस्टिगेशन अफसर संजय कुमार बताया।
दावा किया कि हरवंश लाल के आधार कार्ड से निकाली गई एयरटेल सिम हवाला और अवैध लेनदेन में इस्तेमाल हो रही है। जब पीड़ित ने महाराष्ट्र जाकर पूछताछ में असमर्थता जताई, तो उस शख्स ने कहा कि अब ऑनलाइन पूछताछ होगी। इसके बाद वीडियो कॉल्स का सिलसिला शुरू हुआ।
————————————–
पत्नी को भी डराया, खुद को बताया जज……आरोपियों ने सिर्फ पीड़ित से ही नहीं, बल्कि उसकी पत्नी रानी को भी वीडियो कॉल कर धमकाया। विजय खन्ना नामक व्यक्ति, जो खुद को संजय कुमार का जूनियर बताता था, उसने वीडियो कॉल पर एक जज की भूमिका निभाई। जज बनकर कहा गया कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हो चुका है, जमानत खारिज हो गई है, पूरे परिवार की संपत्ति जब्त कर जेल भेजा जाएगा।
————————————–
फिक्स्ड डिपॉजिट तुड़वाकर ट्रांसफर की रकम…..डरे-सहमे हरवंश लाल ने तुरंत अपनी एसबीआई और उत्कर्ष बैंक की छह फिक्स्ड डिपॉजिट्स तोड़ीं और करीब 40 लाख 15 हजार रुपये दो अलग-अलग खातों में आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर कर दिए। दो दिन बाद जब घर में बेटे और अन्य परिजनों को संदेह हुआ तो ठगी का अहसास हुआ। फिर जाकर रानीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई।
————————————–
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच…..कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है और जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं, उनके बारे में तकनीकी जानकारी जुटाई जा रही है।
————————————–
सबक जो सबको समझना होगा…..हर मोबाइल कॉल पर बजने वाली अमिताभ बच्चन की आवाज़ एक वार्निंग बेल है, न कि बोरियत का एलान। यह मामला बताता है कि सिर्फ जागरूकता ही नहीं, सतर्कता और मनोवैज्ञानिक मजबूती भी जरूरी है — वरना पढ़े-लिखे और अनुभवी लोग भी साइबर ठगों के आगे बेबस नजर आते हैं।