मानवता की मिसाल: चौकी इंचार्ज अनिल चौहान ने बचाई मछलियों की जान..

पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत चीला रेंज में स्थित घासीराम गदेरा नामक प्रसिद्ध बरसाती नाले में हाल ही में मानवता का एक अनुपम उदाहरण देखने को मिला। यह वही स्थान है जहाँ हर वर्ष मानसून के बाद एक बड़ा जलाशय बनता है, जिसमें सैकड़ों मछलियाँ आश्रय लेती हैं। यह स्थल टूरिस्टों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र है, जहाँ श्रद्धालु धर्म और करुणा की भावना से मछलियों को दाना-पानी देने आते हैं।
गर्मी के चलते इस बार गदेरा का यह जलाशय लगभग सूखने की कगार पर पहुँच गया था। पानी की मात्रा बेहद कम रह गई थी और सैकड़ों मछलियों के जीवन पर संकट मंडरा रहा था। दुर्भाग्यवश, वन विभाग या किसी अन्य संस्था द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।इसी दौरान चीला रोड से गुजरते समय पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर चीला चौकी इंचार्ज अनिल चौहान की नजर इस गड्ढे पर पड़ी। जब उन्होंने मछलियों की दुर्दशा देखी तो तुरंत सक्रिय होते हुए मानवता का परिचय दिया। उन्होंने अपनी टीम के सहयोग से दो पानी के टैंक मंगवाए और जलाशय में पानी डलवाया, जिससे मछलियों की जान बचाई जा सके।
सब इंस्पेक्टर चौहान ने बताया कि जब तक मानसून की बारिश नहीं होती, तब तक वे हर 5-7 दिन में पानी डलवाते रहेंगे ताकि मछलियों को जीवित रखा जा सके। उन्होंने यह कार्य किसी दिखावे या प्रचार के लिए नहीं, बल्कि जीवों के प्रति अपने दायित्व के रूप में किया।
घटनास्थल पर मौजूद टूरिस्ट और स्थानीय लोग भी इस कार्य से भावुक हो उठे। कई लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से पुण्यदायी है, बल्कि एक सच्चे इंसान की पहचान भी है।
यह घटना न केवल पुलिस विभाग की मानवीय छवि को उजागर करती है, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी प्रकृति और जीवों के संरक्षण के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देती है।