अपराधदेहरादून

पिता से रंजिश में हुआ मासूम का क़त्ल, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर खोला राज़..

डराने के लिए किया था मासूम को अगवा, शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से दबाया गला, कप्तान अजय सिंह की टीम ने दबोचे दरिंदे..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय मासूम अरमान की हत्या के सनसनीखेज मामले का दून पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए दोनों आरोपियों तक पहुंच बनाई। हत्या में शामिल एक आरोपी, मृतक के पिता का परिचित था, जिसने व्यक्तिगत विवाद के चलते उसे डराने की नीयत से इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया। पुलिस कप्तान अजय सिंह की अगुवाई में अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही देहरादून पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर हृदय विदारक घटना का पर्दाफ़ाश कर दिया।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सेलाकुई में रहने वाले इरफान पुत्र निसार, निवासी धामपुर, बिजनौर, ने अपने 11 वर्षीय पुत्र अरमान के लापता होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि बच्चा बिना बताए घर से चला गया था, जिसे काफी तलाशने पर भी नहीं खोजा जा सका। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और बच्चे की तलाश में विशेष टीम का गठन किया।पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लोगों से पूछताछ की। एक फुटेज में अरमान एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर जाता हुआ दिखाई दिया। अरमान के पिता ने फुटेज में दिखे बच्चे की पहचान की और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की पहचान अरबाज के रूप में की, जो सेलाकुई में मजदूरी करता था।मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पुलिस ने अरबाज को धूलकोट तिराहे से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने साथी सोहेल के साथ मिलकर बच्चे की हत्या कर दी थी। दोनों ने 11 जनवरी को शराब के नशे में बच्चे को सुद्धोवाला के जंगल में ले जाकर गला दबा दिया था। आरोपी अरबाज ने खुलासा किया कि मृतक के पिता से उसका पुराना विवाद था। बच्चे के पिता को डराने के लिए उसने अरमान को बहला-फुसलाकर अगवा किया। लेकिन बच्चे के शोर मचाने और पहचानने के डर से उसने सोहेल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
—————————————
आरोपियों के नाम पता….
1:- अरबाज खान पुत्र महबूब, निवासी ठाठ, थाना धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई।
2:- सोहेल उर्फ अरबाज पुत्र हसन, निवासी सेटल, थाना हबीबगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई।
—————————————
पुलिस टीम की कार्रवाई……
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनित कुमार, अ0उपनिरीक्षक कृपाल सिंह व कांस्टेबल मुकेश पुरी, मुकेश भट्ट, फरमान अली, उपेंद्र भंडारी, शीशपाल, सोहन व एसओजी कांस्टेबल जितेंद्र शामिल रहे। उनकी मुस्तैदी से न केवल मामला सुलझा बल्कि दोनों हत्यारों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!