हरिद्वार

परिजनों से नाराज होकर स्कूल ड्रेस में हरिद्वार पहुंचे दो छात्र, ठिठुरती ठंड में पुलिस बनी सहारा..

पुलिस ने मेडिकल स्टोरों पर कैमरे लगवाने की दी हिदायत, छात्रों को किया जागरुक..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: परिजनों की डांट से नाराज होकर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के दो छात्र हरिद्वार पहुंच गए। ठिठुरती ठंड में रोड़ीबेलवाला क्षेत्र के गंगा घाटों पर स्कूल ड्रेस में घूमते मिलने पर  रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत उन्हें अपने साथ ले गए। ठंड से बचाने के लिए कंबल दिया और विश्वास में लेकर बातचीत करते हुए परिजनों को सूचना दी। आधी रात उनके परिजन हरिद्वार पहुंचे और बेटों के सकुशल मिलने पर पुलिस को धन्यवाद दिया। मंगलवार की रात स्कूल ड्रेस में रोड़ीबेलवाला घाट पर घूमते मिलने पर छात्रों ने बताया कि दोनों बुढ़ाना कस्बा के रहने वाले हैं और पक्के दोस्त हैं। बताया कि घर में डांट पड़ने पर वह नाराज होकर स्कूल के बजाय रोडवेज बस में बैठकर हरिद्वार आ गए। चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने स्वजनों के मोबाइल नंबर लेकर उनसे बात की। आधी रात को परिजन हरिद्वार पहुंच गए। उन्होंने हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि दोनों छात्रों की शिद्दत से तलाश चल रही थी। छात्रों के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती थी।
—————————————-
मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायत……
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बुधवार को क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की धामी की पहल पर चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 की जानकारी दी। साथ ही पुलिस कप्तान अजय सिंह की ओर से जारी कड़े निर्देशों से भी अवगत कराया गया। बैठक में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने कहा कि सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं और डॉक्टर के लिखे के बगैर किसी को भी निडिल या सिरिंज नहीं बेचेंगे। चेतावनी देते हुए कहा कि बिना लाइसेन्स मेडिकल स्टोर चलाने वालों के खिलाफ आपराधिक मुक़दमा दर्ज होगा। वहीं, नशीले इंजेक्शन या दवा का सेवन करने वालों से पूछताछ पर जिस मेडिकल स्टोर से ख़रीदना पाया जाएगा, उसके संचालक के ख़िलाफ़ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। होल सेलर बिना लाइसेन्स वालों को दवाएं बेचेंगे तो उनके खिलाफ भी यही कार्रवाई होगी। इस दौरान हरिद्वार कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गर्ग और महासचिव अनिल अरोड़ा ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान की सराहना करते हुए पूरा विश्वास दिलाया कि एसोसिएशन इस कार्य में पूरा सहयोग देगी। गलत कार्य करने वाले किसी भी मेडिकल स्टोर संचालक के साथ एसोसिएशन कोई रिश्ता नहीं रखेगी, बल्कि कार्रवाई में पुलिस का पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस दौरान एसएसआई अंशुल अग्रवाल, कैमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े अजय गर्ग, पंकज गोयल, सुनील गोस्वामी, ओमप्रकाश गोस्वामी, शिरान अहमद आदि मौजूद रहे।
—————————————-
छात्र-छात्राओं को किया नशे से सावधान….
हरिद्वार: बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत शांतरशाह क्षेत्र में स्थित ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज पहुंचकर छात्र छात्राओं से संवाद किया। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि नशा केवल पीड़ित को ही नहीं, उसके पूरे परिवार को बरबादी की तरफ ले जाता है। नशा रोगी के अपराधी बनने पर उसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। इसलिए छात्र छात्राएं नशे से दूर रहें और अपनी शिक्षा पर फोकस करते हुए अपने परिवार व समाज का सहारा बनें, देश की तरक्की में योगदान दें। इस दौरान शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, ई एफआईआर एप का इस्तेमाल करने और यातायात नियमों के अनुपालन के बारे में जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!