हरिद्वार
अनिल चौहान बने एसओ बुग्गावाला, नितिन चौहान एसएसआई रानीपुर..
आनंद मेहरा एसएसआई हरिद्वार, दीपक चौधरी तेज्जूपुर चौकी प्रभारी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान अजय सिंह ने एक बार फिर चार सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाओ करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है।

एसएसआई कोतवाली नगर अनिल चौहान को एसओ बुग्गावाला बनाया गया है जबकि रानीपुर कोतवाली के एसएसआई आनन्द मेहरा को एसएसआई कोतवाली नगर की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके साथ ही रानीपुर कोतवाली से एसआई नितिन चौहान को इसी कोतवाली में एसएसआई बनाया गया है। थाना भगवानपुर से एसआई दीपक चौधरी को तेज्जुपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है।