पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रमुख सामाजिक संस्था”अंजुमन गुलामाने मुस्तफ़ा सोसायटी रजि.” की एक महत्वपूर्ण बैठक ज्वालापुर स्थित वरदा एकेडमी में हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज्वी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल के हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की बात तय हुई। एसएसपी से मिलकर यह मांग भी की जाएगी कि रिज्वी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ाएं जाएं और गिरफ्तारी की मांग भी की जाएगी। मांगो पर अमल नही किया गया तो संस्था आंदोलन को मजबूर होगी।
कुछ दिन पूर्व यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज्वी ने हरिद्वार प्रेस क्लब में एक विवादित पुस्तक का विमोचन किया था और भड़काऊ भाषण देते हुए मौहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की थी, जिससे मुस्लिम समाज के साथ अन्य समाज के लोगो मे रोष उतपन्न हुआ और विरोध प्रदर्शन व कोतवाली पुलिस को तहरीरें सौंपी गई जिसपर हरिद्वार कोतवाली में रिज्वी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसी सम्बंधन में प्रमुख मुस्लिम संस्था अंजुमन गुलामाने मुस्तफ़ा रजि. की एक महत्वपूर्ण बैठक ज्वालापुर अहबाब नगर स्थित वरदा एकेडमी (स्कूल) में सम्पन्न हुई। बैठक में रिज्वी के भड़काऊ बयान की निंदा करते हुए सोसायटी के पदाधिकारियों ने तय किया कि मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल हरिद्वार एसएसपी से मुलाकात करेगा, और रिज्वी के ख़िलाफ़ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने और गिरफ्तारी की मांग करेगा। सोसायटी के सदर हाजी शफी खान ने बताया कि रिज़वी ने मुहम्मद साहब के बारे में बहुत ही आपत्ति जनक बातें कही थीं जिनको कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। रिज्वी हमेशा भड़काऊ बयानबाजी करता है और देश की फिजा में जहर घोलने का काम करता है ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा रिज्वी गंगा जमुनी तहजीब को नष्ट करना चाहता है, वो अपने नापाक इरादों में कभी कामयाब नही होगा। उन्होंने कहा सोसायटी के पदाधिकारियों ने तय किया है कि यदि इस बार गुस्ताखे रसूल रिज्वी के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में नही लाई गई तो सोसायटी मुखर होकर आंदोलन को मजबूर होगी।
बैठक में सोसायटी के सदर हाजी शफ़ी खान, हाजी अनीस खान, हाजी शादाब कुरैशी, नईम कुरैशी आलम सैफी, हाजी गुलजार अंसारी, अताउर्रहमान खान, पार्षद सुहैल कुरैशी, हाजी रफी खान, एड. इरशाद खान, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, जफर अब्बासी, सहित भारी मात्रा में मुस्लिमों ने शिरकत की।