“अंकिता भंडारी हत्याकांड: एसआईटी की पूछताछ के दौरान भाजपा नेत्री की मौजूदगी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसआइटी की उर्मिला सनावर से पूछताछ के दौरान एक भाजपा नेत्री की मौजूदगी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। भाजपा नेत्री‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बताई जाती हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उछालते हुए सवाल खड़े किए हैं।
एसआईटी की पूछताछ ऐसे समय हो रही थी, जब मामले से जुड़े कई अहम और संवेदनशील पहलुओं की जांच की जा रही है। इसी बीच एक राजनीतिक पहचान रखने वाली महिला की मौजूदगी को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गईं।
पुलिस का पक्ष, फिर भी सवाल कायम…..
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संबंधित महिला एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़ी हुई हैं और उर्मिला सनावर से पूछताछ के दौरान वह एनजीओ प्रतिनिधि के तौर पर वहां मौजूद थीं। पुलिस का दावा है कि उनकी मौजूदगी नियमों के दायरे में थी और जांच प्रक्रिया में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया गया।
हालांकि सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि संबंधित महिला की सार्वजनिक पहचान एनजीओ से अधिक भाजपा से जुड़ी दिखाई देती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो और वीडियो पहले से मौजूद हैं। इसके अलावा वह अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों और मंचों पर सक्रिय रूप से नजर आती रही हैं।
कांग्रेस ने बनाया राजनीतिक मुद्दा….
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सोशल मीडिया पर भाजपा को घेरा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मामला अत्यंत संवेदनशील है और जांच चल रही है, तो फिर राजनीतिक पृष्ठभूमि रखने वाली महिला की मौजूदगी किस आधार पर रही।
गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि यदि संबंधित महिला वास्तव में केवल एनजीओ प्रतिनिधि हैं, तो उनकी राजनीतिक सक्रियता और भाजपा नेताओं के साथ नजदीकी पर भी स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए। कांग्रेस इसे निष्पक्ष जांच से जोड़कर देख रही है और इसे राजनीतिक मुद्दा बना चुकी है।
जांच की निष्पक्षता पर टिकी नजर…..
अंकिता भंडारी हत्याकांड पहले ही प्रदेश की राजनीति और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर चुका है। ऐसे में जांच से जुड़े हर घटनाक्रम पर जनता और राजनीतिक दलों की नजर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस या एसआईटी की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई विस्तृत आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।



