
पंच👊🏻नामा ब्यूरो
हरिद्वार: चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुल्कित आर्य की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर ली गई है। जिनमें एक ऑडी कार सहित दो वाहन और करोड़ों की जमीनें शामिल हैं। वनंतरा रिजॉर्ट भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाने की बात जांच में सामने आई है।

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे के नेतृत्व में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में पुल्कित की संपत्ति चिह्नित करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। इस मामले की जांच कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव कर रहे हैं।

पुलिस की छानबीन में सामने आया कि पूर्व दर्जाधारी डा विनोद आर्य के बेटे पुल्कित आर्य निवासी-आर्यनगर, ज्वालापुर हरिद्वार, हाल-निवासी- वनन्तरा रिजोर्ट गंगापुर, पौड़ी गढ़वाल ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित के साथ मिलकर विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अन्जाम दिया।

गैंग लीडर पुलकित आर्य ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर संगठित अपराध करते हुए हरिद्वार व पौड़ी जिले में 2 करोड़ 82 लाख 83 हजार 615 रुपये की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की। पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि इनको कुर्क करने की रिपोर्ट हरिद्वार व पौड़ी के जिलाधिकारियों को भेजी गई है।
—————————————

ऑडी कार भी होगी कुर्क…..
चल अचल सम्पत्ति की जानकारी जुटाने पर हरिद्वार के विशनपुर झरड़ा अहतमाल में 32 लाख रुपये, सजनपुर पीली में 47.94 लाख रुपये, ज्ञानलोक कालोनी शेखपुरा कनखल में कुल 61.98 लाख रुपये की भूमि का पता चला। एक ऑडी कार संख्या UK08AK-6364 कीमती 40 लाख व एक टाटा सफारी संख्या UK08P0212 कीमती 14 लाख के बारे में भी पुलिस को पता चला।

इस तरह पुलकित आर्य के नाम पर जनपद हरिद्वार में करीब 1 करोड़ 75 लाख, 95 हजार की अवैध सम्पत्ति अर्जित करने की बात सामने आने पर इस संपत्ति को कुर्क करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को भेजी गई। वहीं, जनपद पौड़ी गढ़वाल में सरकारी (वन भूमि) पर अतिक्रमण करते हुए गंगा भोगपुर में वनन्तरा रिजोर्ट जिसकी कीमत रु0 1 करोड़ 06 लाख 88 हजार रुपये की भूमि अर्जित की गयी है। यह सम्पत्ति कुर्क करने सम्बन्धी रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी को भेजी गयी है।