हरिद्वार

अंकिता भंडारी के हत्यारो को दी जाए कठोर सजा, जो एक नजीर बने: हर्ष प्रकाश काला

प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और धरना देकर की गई मांग..

पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी की प्रथम पुण्यतिथि पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति, अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति एवं उत्तराखंड युवा संगठन के पदाधिकारियों समेत क्षेत्रीय जनता ने दोषियों को कठोर सजा देने और अंकिता भण्डारी को न्याय देने की मांग के साथ अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने धरना स्थल पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा एक वर्ष होने पर भी दोषियों को कठोर सजा न देना, दोषियों को राजनीतिक संरक्षण देना प्रतीत होता है। राकेश चौहान संस्थापक उत्तराखंड युवा संगठन ने कहा कि इस हत्याकांड पर मुख्यमंत्री द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषियों को सजा देने एवं अंकिता को शीघ्र न्याय देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन एक वर्ष पूर्ण होने पर भी अंकिता के परिवार को न्याय न मिलना दोषियों को सरक्षण देना है। अगर सरकार का यहीं ढुलमुल रवैया रहा तो देवभूमि को दैत्य भूमि बनाने से कोई नहीं रोक सकता। शिवाजी कालोनी के अध्यक्ष आन कैप्टन देव सिंह सांवत एवं आदर्श शिवाजी कालोनी के अध्यक्ष आन कैप्टन गौर सिंह भण्डारी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी दोषियों को कठोर सजा दे रहे हैं। हम उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री से उसी प्रकार की कठोर एवं त्वरित न्याय की अपेक्षा करते हैं। पूर्व सैनिक एवं सेवारत सैनिकों की भूमि होने के कारण अगर सरकार न्याय नहीं करती तो उत्तराखंड का सैनिक जैसे देश रक्षा हेतु सर्वस्व न्यौछावर कर देता है। उसी प्रकार उत्तराखंड की अस्मिता बचाने के लिए किसी भी सीमा तक पहुंच सकता है। सैनिक पहले सरकार में आस्था रखते हैं लेकिन न्याय में विलम्ब होने पर किसी भी सीमा को पार कर सकते हैं। कीर्ति नगर के पूर्व अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, भारत कालोनी के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह कुंवर, आदर्श शिवाजी कालोनी के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह पंवार ने अंकिता भण्डारी के दोषियों को शीघ्र सजा की मांग पर जोर दिया। इस अवसर पर धरना स्थल पर बोलते हुए पूर्व सैनिक योगम्बर सिंह रौथाण न्याय में विलम्ब होने पर इतने भावुक हो गए और फफक-फफक कर रो पड़े एवं शीघ्र न्याय की मांग की। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी प्रदीप बुडाकोटी, बबूलू नेगी, महादेव पाण्डेय, भगत सिंह नेगी, नन्दन सिंह रावत, शिव चरण बिंजौला, भरत सिंह, रमेशचंद्र सिंह बिष्ट, बलबीर सिंह बिष्ट, वी एस रावत, महिताब सिंह रावत, मनीराम पटवाल, अमर सिंह बिष्ट, सरोज बड़थ्वाल, कुसुम ढौंडियाल, भारती मैदोला, महिला अध्यक्षा नन्दा ऐरी, जगदीश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष चौधरी प्रवीन, दिनेश बडोला, भगवती प्रसाद बुडाकोटी, मायाराम भट्ट जस राम ढौंडियाल आदि उपस्थित रहे। अन्त में मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि देने के साथ सरकार से न्याय की मांग करते हुए धरना स्थगित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एड राकेश चौहान एवं अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!