अपराधउत्तराखंड

अंकिता हत्याकांड: आरोपियों के वाहन बरामद, कैमरे में पुलकित के पीछे बैठी दिखी अंकिता..

रिसोर्ट में आने वाले मेहमानों की लिस्ट बना रही है साइट, जल्द रिमांड पर लिए जाएंगे आरोप..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही है एसआईटी ने आरोपियों की बाइक और स्कूटी बरामद कर ली है। वहीं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली गई है। जिसमें अंकिता भंडारी मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पीछे बाइक पर बैठी नजर आ रही है।

फाइल फोटो: आरोपी पुल्कित आर्य

एसआईटी ने अंकिता के दोस्त पुष्प दीप के बयान भी दर्ज किए। पुष्प ही वह व्यक्ति है, जिससे अंकिता की लगातार बात हो रही थी। इसके साथ ही एसआईटी को अंकिता के पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट भी मिल गई है।

फाइल फोटो: अंकिता भंडारी

इसमें भी मृत्यु का कारण डूबना ही आया है। इसके अलावा मृत्यु से पहले की चोट भी सिर में पाई गई है। पुलिस ने रिजॉर्ट के कर्मचारियों के बयान लिए और घटनास्थल का फिर से निरीक्षण किया।

अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी प्रभारी पी रेणुका देवी

फिलहाल, एसआईटी को लक्ष्मण झूला थाने में ही कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि पुष्प दीप की गवाही इस मामले में बहुत अहम मानी जा रही है। पुष्प से अंकिता हर बात और घटना को बताती थी। घटना के दिन भी उसकी व्हाट्सएप के माध्यम से बात हुई थी। इसके कुछ अंश वायरल भी हुए थे। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुष्प ने अपने स्तर से भी इस मामले में बहुत पड़ताल की थी। उसकी इस पड़ताल की भी पुलिस को बहुत मदद मिली है। पुष्प ने अपनी तहकीकात के बारे में भी एसआईटी को बताया है।

फाइल फोटो

—————————————————–
अंकिता को गले लगाने वाले की तलाश…
एसआईटी ने रिजॉर्ट में घटना के दिन ठहरे मेहमानों की सूची भी बनाई है। इन सबसे एसआईटी पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि जिस ग्राहक ने अंकिता को गले लगाया था उससे भी पूछताछ की जाएगी। इस बात का जिक्र अंकिता ने पुष्प के साथ बातचीत में भी किया था। अंकिता गुस्से में अपने दोस्त को यह सारी बातें बता रही थी।
————————————————-
इनकी जांच करेगी फोरेंसिक लैब…
– अंकिता और पुष्प के बीच व्हाट्सएप चैट।
– वायरल हो रही ऑडियो रिकॉर्डिंग।
– अंकिता के शरीर पर मिले कपड़े।
– पुलकित को छोड़कर दोनों आरोपियों के मोबाइल।
——————————————————
विषेशज्ञों के मुताबिक कैसे आई होंगी चोट…
– अंकिता को जब धक्का दिया गया होगा तो उसका सिर कैनाल बेड से टकराया होगा।
– अंकिता जब पानी में गिरी तो नीचे किसी पत्थर में सिर लगा होगा।
– पानी में दम घुटने से पहले उसके शरीर पर कोई चीज टकराई होगी।
– हो सकता है कि आरोपियों ने किसी बड़ी चीज से उस पर वार किया हो।
—————————————————

फाइल फोटो

पुलकित का-मोबाइल फोन खोलेगा राज….
अंकिता ने पुलकित का मोबाइल पानी में फेंका था। पुलकित की इस कहानी में पुलिस को झोल नजर आ रहा है। अभी तक अंकिता और पुलकित दोनों का ही मोबाइल नहीं मिला है। पुलिस मानकर चल रही है कि यह भी पुलकित की बनाई कहानी का हिस्सा हो सकता है। हो सकता है कि पुलकित ने अपना और अंकिता दोनों के ही मोबाइल कहीं छुपाए हों। ऐसे में पुलकित और उसके दोस्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर ही एसआईटी कुछ राज उगलवा सकती है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलकित पकड़े जाने के बाद शुरुआत से ही बयान बदल रहा था। उसने शुरू में कहा था कि अंकिता खुद पानी में डूबी है। इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अंकिता ने गुस्से में उसका मोबाइल छीनकर नहर में फेंक दिया था। इसके बाद पुलकित को गुस्सा आया और उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। लेकिन, अभी तक की जांच में पुलिस को यह पुलकित की झूठी कहानी ही नजर आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!