अपराधउत्तराखंड

अंकिता हत्याकांड: पुल्कित की कार छुड़ाने थाने पहुंचे विनोद आर्य, मीडियाकर्मियों ने घेरा..

टिकैत का आरोप, सुबूत मिटाने के लिए तोड़ा गया अंकिता का कमरा, कठुआ कांड की लड़ाई लड़ने वाली दीपिका राजावत ने की कानूनी मदद की पेशकश..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद भाजपा से निष्कासित पूर्व दर्जाधारी डा. विनोद आर्य बुधवार को मुख्य आरोपी अपने बेटे पुल्कित की कार छुड़ाने के लिए लक्ष्मण झूला थाने पहुंच गए। विनोद आर्य ने जब्त की गई कार छुड़ाने के लिए एक प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया।

फाइल फोटो: डा. विनोद आर्य, पूर्व दर्जाधारी

बाहर निकलते के बाद विनोद आर्य को मीडियाकर्मियों ने घेर लिया। दरअसल, अंकिता की हत्या का राजफाश होने के बाद पुलिस ने घटना के समय आरोपियों के पास मौजूद रही एक बाइक व स्कूटी बरामद की थी। साथ ही एक बलेनो कार भी जब्त की गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि यह कार पुल्कित के पिता विनोद आर्या के नाम पर है।

फाइल फोटो: अंकिता भंडारी

बुधवार को विनोद आर्या दोपहर में लक्ष्मण झूला थाने पहुंचे और कार को थाने से ही रिलीज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य का कहना था कि यह मामला न्यायालय में है। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। यदि पुलकित ने कुछ भी गलत किया है तो उसे उसे सजा मिलनी चाहिए।

फाइल फोटो

दूसरी तरफ, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की ओर इस मामले पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। रिजॉर्ट में अंकिता के कमरे को अचानक ही तोड़े जाने पर सवाल उठाते हुए टिकैत ने कहा कि सुबूतों को छुपाने के लिए कमरे को तोड़ा गया है।

फाइल फोटो

पोस्टमार्टम पर भी सवाल उठाते हुए टिकैत ने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान एक भी महिला चिकित्सक मौजद नहीं थी। बताया कि अंकिता के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए आगामी 10 अक्तूबर को भारतीय किसान यूनियन जिलाधिकारी, पौड़ी को ज्ञापन सौंपेगी।

अंकिता के परिजनों से मुलाकात करती सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता दीपिका राजावत

वहीं, जम्मू कश्मीर के कठुआ कांड की कानूनी लड़ाई लड़ने वाली अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत ने बुधवार को अंकिता के गांव श्रीकोट पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की। अधिवक्ता दीपिका ने कहा कि यदि परिजन चाहे तो हम अंकिता केस की कानून लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उनके साथ मौजूद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस की ओर से दीपिका सिंह राजावत को भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!