देश-विदेश

अंतरराष्ट्रीय स्फीहा ड्राइंग एंड पेंटिंग कंपटीशन-2021 के विजेता घोषित…

5 दिसम्बर को चार देशों में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो: स्फीहा (सोसाइटी फार प्रिजर्वेशन आफ हेल्थ इन्वायरनमेंट एंड इकालाजी एंड हेरीटेज आफ आगरा) वर्ष 2006 में अपने गठन के पश्चात से ही जनसाधारण को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की दिशा में अपने विभिन्न प्रयासों के माध्यम से अग्रणी भूमिका में रही है। इसकी गतिविधियां अब तक दुनिया के 4 महादेशों तक अपनी पहुंच बना चुकी है। स्फीहा के कार्यकलापों में वृहत पैमाने पर पौधारोपण अभियान ,कार्यशालाओं,सम्मेलनों का आयोजन तथा अन्य बातें जैसे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शामिल हैं जिनका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करना है। ड्राइंग तथा पेंटिंग से छोटे बच्चों में मोटर- स्किल्स ,लेखन ,वाचन आदि विधाओं के विकास के साथ ही उनमें आत्म गौरव को भी बढ़ावा मिलता है। इससे बच्चों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन मौका मिलता है और जब इस प्रयास में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का विषय जुड़ जाता है तो चमत्कार सा ही घटित होता है। बच्चों पर इसका ज्यादा और सीधा प्रभाव देखा जा सकता है क्योंकि इससे प्रकृति एवं वन्य प्राणियों के प्रति उनके लगाव को बल मिलता है।

इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर 5 दिसंबर 2021 को स्फीहा द्वारा बच्चों के लिए 16 वीं अंतर्राष्ट्रीय ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो पूर्ण रूप से पर्यावरण जागरूकता के लिए समर्पित था। प्रतियोगिता का आयोजन 4 महादेशों में स्थित 250 से अधिक स्थानों पर किया गया जिसमें 4500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। पूरे भारत सहित जापान, अमेरिका ,यू.के ,यूरोप ,ऑस्ट्रेलिया मध्य -पूर्व के देशों के बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। विदित हो कि स्फीहा का फैलाव विश्वव्यापी हो चुका है और यह पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत एवं समग्र समाधान की दिशा में मिशन मोड में कार्यरत है।

उक्त प्रतियोगिता में अति अल्प -आयु के विद्यार्थियों सहित 12वीं क्लास तक के बच्चे विभिन्न श्रेणियों में शामिल थे। प्रतियोगिता के विषयवस्तु के रूप में जल संरक्षण ,पर्यावरण -सततता, प्रदूषण तथा कृषि -पारिस्थितिकी इत्यादि रखे गए थे। इस प्रतियोगिता में पहली बार 6 विशेष स्कूलों ने भाग लिया जो एक सुखद अनुभव था। इनमें शामिल थे आरुषि -परवरिश- राजा बरारी इस्टेट स्कूल ,जो मध्य प्रदेश में जनजातीय बच्चों के लिए शिक्षा को समर्पित है।

एक पहल -पाठशाला ,आंध्र प्रदेश स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल जो गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है तथा पश्चिम बंगाल के सीआरपीएफ कैंप स्थित स्कूल जहां अफसर और जवानों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। स्फीहा से जुड़े दिल्ली के मीडिया प्रवक्ता डॉक्टर महाराज स्वरूप भारद्वाज, बाल रोग विशेषज्ञ ने बतलाया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दिल्ली रीजन के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए तथा प्रत्येक श्रेणी में 10 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। दिल्ली रीजन के जूनियर ,सीनियर तथा सुपर सीनियर श्रेणियों के विजेता क्रमशः गुरु प्यारी जुनेजा, धुर सत्संगी तथा सोहांगी भाटिया थे।

प्रतियोगिता के समापन पर स्फीहा के प्रेसिडेंट श्री असद पठान ,सेक्रेटरी श्री पंकज गुप्ता तथा आयोजन के कोऑर्डिनेटर श्री राहुल भटनागर ने इस मौके पर बोलते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ ही पेरेंट्स से यह अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और इस प्रकार उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाऐं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!